अमरावतीमहाराष्ट्र

कक्षा 5 वीं के 1876 व 8 वीं के 799 विद्यार्थी छात्रवृत्ति हेतु पात्र

स्कॉलरशीप परीक्षा की पात्रता सूची घोषित, मेरीट सूची की प्रतिक्षा

अमरावती /दि.7– महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद के मार्फत पूर्व उच्च माध्यमिक यानि कक्षा 5 वीं तथा पूर्व माध्यमिक यानि कक्षा 8 वीं की छात्रवृत्ति परीक्षा 18 फरवरी 2024 को ली गई थी. इसका परिणाम गुरुवार 2 मई को घोषित हुआ. इसमें अमरावती जिले से कक्षा 5 वीं के 1876 तथा कक्षा 8 वीं के 799 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है. साथ ही अब जल्द ही छात्रवृत्ति हेतु पात्र रहने वाले विद्यार्थियों के गुणवत्ता सूची घोषित की जाएगी. इस आशय की जानकारी शिक्षा विभाग द्वारा दी गई है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक छात्रवृत्ति परीक्षा हेतु अमरावती जिले के कक्षा 5 वीं के कुल 10,935 विद्यार्थियों ने आवेदन भरा था. जिसमें से 10,399 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और 536 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे. इसमें से 1876 विद्यार्थी छात्रवृत्ति हेतु पात्र तथा 8523 विद्यार्थी अपात्र साबित हुए है. कक्षा 5 वीं के पात्र रहने वाले विद्यार्थियों की संख्या 18.04 फीसद है. वहीं कक्षा 8 वीं की छात्रवृत्ति परीक्षा हेतु अमरावती जिले से कुल 9733 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था. जिसमें से 9293 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी और 440 विद्यार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों में से 799 विद्यार्थी छात्रवृत्ति हेतु पात्र तथा 8494 विद्यार्थी अपात्र रहे. छात्रवृत्ति हेतु पात्र रहने वाले कक्षा 8 वीं के विद्यार्थियों का प्रतिशत 8.60 फीसद है. इस परीक्षा में उत्तीण होने वाले विद्यार्थियों में अमरावती मनपा क्षेत्र सहित जिले की सभी 14 तहसीलों के विद्यार्थियों का समावेश है.

* छात्रवृत्ति परीक्षा हेतु कक्षा 5 वीं व कक्षा 8 वीं के कुल 19,692 विद्यार्थी शामिल हुए थे. जिसमें से 17,017 विद्यार्थी अपात्र रहे और केवल 2675 विद्यार्थी ही छात्रवृत्ति हेतु पात्र साबित हुए है. छात्रवृत्ति परीक्षा का परिणाम महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परीषद द्वारा हाल ही में विगत 2 मई को घोषित किया गया.
– बुद्धभूषण सोनवने,
प्राथमिक शिक्षाधिकारी,
अमरावती जिप.

Related Articles

Back to top button