अमरावतीमहाराष्ट्र

18 से भक्तिधाम में 9 दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा

श्री जलाराम सत्संग मंडल का आयोजन

अमरावती /दि.12- 18 फरवरी से श्री जलाराम सत्संग मंडल द्वारा महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर साई नगर मार्ग स्थित भक्तिधाम मंदिर परिसर में 9 दिवसीय संगीतमय श्रीराम चरित मानस कथा का आयोजन किया गया है. भक्तिधाम मंदिर में प्रयागराज निवासी आनंद महाराज (मानस प्रेमी) 18 से 26 फरवरी तक श्रीराम कथा का श्रवण करवाएंगे. दोपहर 3.30 से शाम 7.30 बजे तक भगवत कथा चलेगी.
18 फरवरी को दोपहर 1.30 बजे भक्तिधाम मंदिर परिसर में पोथी का पूजन होगा और उसके पश्चात आनंद महाराज अपने मुखारविंद से दोपहर 3.30 बजे से कथा की शुरुआत करेंगे. पहले दिन मंगलवार 18 फरवरी को श्रीराम चरित मानस महात्म्य, बुधवार 19 फरवरी को सती चरित्र, शिव-पार्वती विवाह, गुरुवार 20 फरवरी को नाराद मोह प्रसंग, श्रीराम जन्मोत्सव शुक्रवार 21 फरवरी को अहिल्या उद्धार, फुलवारी प्रसंग, शनिवार 22 फरवरी को धनुष भंग, श्रीराम जानकी विवाह, रविवार 23 फरवरी को वन गमन, केवट प्रसंग, सोमवार 24 फरवरी को भरत चरित्र, शबरी चरित्र, मंगलवार 25 फरवरी को बाली वध, लंका दहन तथा बुधवार 26 फरवरी को रावन वध, श्रीराम राज्याभिषेक के प्रसंगों का वर्णन किया जाएगा. हर दिन कथा दोपहर 3.30 से शाम 7.30 बजे तक होगी. बुधवार 26 फरवरी को सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक कथा होगी. उसके बाद दोपहर 12.30 बजे से महाप्रसाद वितरण के साथ कथा को विराम दिया जाएगा. इस कथा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहकर लाभ लेने का आवाहन श्री जलाराम सत्संग मंडल द्वारा भाविकों से किया गया है.

Back to top button