अमरावती

महाराष्ट्र बैंक से नकली दस्तावेज पर लिया 19.12 लाख का लोन

दो महिलाओं पर धोखाधडी करने का अपराध दर्ज

अमरावती/दि. 19 – कारंजा लाड के विद्याभारती महाविद्यालय में खुद को शिक्षिका बताते हुए नकली दस्तावेजों के आधार पर महाराष्ट्र बैंक से 19 लाख 12 हजार रुपए का होम लोन लेकर धोखाधडी किये जाने की बात सामने आयी है. बैंक प्रबंधक ने राजापेठ पुलिस थाने में दी शिकायत के आधार पर दोनों महिलाओं के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार पिछले 12 फरवरी को नामजद महिला ने राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के साई नगर स्थित बेेैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा से होम लोन के लिए आवेदन किया. महिला ने 16 नवंबर को फार्म बैंक में दिये. खुद को विद्याभारती महाविद्यालय की शिक्षिका बताई. पहचानपत्र दिया, वेतन प्रमाणपत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड जैसे दस्तावेज पेश किये. गैरेंटर के तौर पर एक महिला के भी हस्ताक्षर किये थे. पूरे दस्तावेज की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बैंक से लोन पास कर महिला के खाते में 19 लाख 12 हजार रुपए डाले गए, लेकिन जांच पडताल में पता चला कि दोनों ही महिलाओं ने नकली दस्तावेज पर फर्जी स्टैम्प व हस्ताक्षर किये. धोखे से होम लोन हासिल किया. बैंक के साथ धोखाधडी की. जिसके कारण बैंक के प्रबंधक अनिल जनार्दन गिरसाबले ने राजापेठ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने दोनों महिलाओं के खिलाफ दफा 420 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.

Related Articles

Back to top button