अमरावतीमहाराष्ट्र

पकड वारंट के 19 आरोपी पकडे

धारणी पुलिस की कार्रवाई

धारणी/दि. 18– विभिन्न घटनाओं के दर्ज मामलो में धारणी और अचलपुर न्यायालय में मुकदमा जारी रहते तारीख पर अनुपस्थित रहनेवाले 19 आरोपियों को न्यायालय के निर्देश पर पकड वारंट के तहत दबोच लिया गया. इन आरोपियों को कोर्ट के सामने पेश किया जानेवाला है. यह कार्रवाई धारणी पुलिस ने की.
धारणी पुलिस स्टेशन में दर्ज मामलो के आरोपियों की धारणी और अचलपुर न्यायालय में केस जारी रहते तारीख पर न्यायालय में लगातार अनुपस्थित रहने से इन आरोपियों के खिलाफ पकड वारंट निकाला गया था. न्यायालय के निर्देश पर जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद तथा सहायक अधीक्षक पंकज कुमावत के आदेश पर धारणी के थानेदार अशोक जाधव ने चार दल तैयार कर उनका मार्गदर्शन किया. इसके मुताबिक पहले दल में एपीआय प्रियंका पाटकर के साथ जवान नितिन बोरसिया, गणेश घुले, मोहित आकाशे, जगत तेलगोटे, शेख गनी, अनुराग कथिलकर, सुमित घोटेकर के दल ने पकड वारंट के 11 आरोपियों को कब्जे में लिया. इसी तरह दूसरे दल के शंकर कास्देकर, माधवराव जांबू, महेश सोलंके, सम्राट चव्हाण ने कुल 6 आरोपियों को पकडा तथा तीसरे दल के उपनिरीक्षक सतीश झालटे के साथ वसंत चव्हाण, सुहास डहाके ने एक आरोपी को कब्जे में लिया. जबकि कलमखार बीट से उपनिरीक्षक विशाल राठोड, जवान शंकर तायडे, रमेश चव्हाण के दल ने एक आरोपी को पकड लिया. इस तरह धारणी पुलिस के इन चार दलो ने 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उन्हें आज अदालत के सामने पेश किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button