अमरावती/ दि.26 – सीपी विशेष टीम ने खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र के मर्चंट को-आपरेटीव बैंक की खाली पडी इमारत में जुआ खेल रहे 19 जुआरियों को हिरासत मेें लिया. उनके पास से 2 लाख 1 हजार 850 रुपए का माल जब्त किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार सीपी विशेष टीम गुरुवार की शाम खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र में गश्त लगा रही थी. इस समय खबर मिली कि पुराने मर्चंट को-आपरेटीव बैंक की खाली इमारत कुछ लोग जुआ खेल रहे है. जिसके बाद पुलिस ने वहां जाकर छापामार कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अलिम नगर निवासी शेख जमीर शेख वजीर, मुज्जफरपुरा के अन्वर शेख कदीर, पठान चौक के जावेद खान रहीम खान, नमुना गली के मयुर नटवरलाल बंजारा, जमजम नगर के शहजाद खान सत्तार खान, जमील कॉलोनी के जुनैद खान युनूस खान, हबीब नगर के सैयद सलीम सैयद गुलाम, नमुना गली के ननिज जगदीश रावल, नमुना गली के शेख जावेद शेख कदीर, शेगांव के दिनेश सुखदेवराव वानखडे, बुधवारा के मोहित जुगलकिशोर दीक्षित, बडनेरा के तोसिफ खान सिकंदर खान, जुनी बस्ती बडनेरा के अब्दुल गनी अब्दुल समद, साबनपुरा के इमरान खान ख्यात खान, बुधवारा के बालकृष्ण ईश्वरदास जोंधले, अंबागेट के मनोज गिरीधर पवार, सबनिस प्लॉट के धनराज शंकरराव यादव, पाटीपुरा के अंनत अंबादास पायरे को हिरासत में लिया गया. इन जुआरियों के पास से नगद 71 हजार 850 रुपए व 14 मोबाइल कुल 2 लाख 1 हजार 850 रुपए का माल जब्त किया गया. सभी जुआरियों को खोलापुरी गेट पुलिस के कब्जे में दिया गया. यह कार्रवाई सीपी डॉ.आरती सिंह के आदेश पर विशेष टीम के एपीआई योगेश इंगले, सूरज चव्हाण, राजीक रायलीवाले, निखिल गेडाम, सुभाष पाटील, जहीर शेख, रणजित गावंडे, रोशन वर्हाडे ने की.