बायोमायनिंग के लिए मनपा पर न डाले 19 करोड का बोझ
युकां शहराध्यक्ष निलेश गुहे ने सौंपा निगमायुक्त रोडे को ज्ञापन
अमरावती/दि.27– इस समय स्थानीय महानगर पालिका की आर्थिक स्थिति बेहद बिकट है और मनपा के पास अपने वाहनों में डीजल-पेट्रोल भराने के लिए भी पैसे नहीं है. लेकिन इसके बावजूद भी भाजपा के एक बडे नेता के बेटे को फायदा पहुंचाने हेतु मनपा के सत्ता पक्ष द्वारा बायोमायनिंग के ठेके के नाम पर मनपा पर 19 करोड रूपये का बोझ डाला जा रहा है. इस प्रयास को तुरंत रोका जाना चाहिए. अन्यथा युवक कांग्रेस द्वारा इसके खिलाफ तीव्र आंदोलन करना शुरू किया जायेगा. इस आशय की चेतावनी युवक कांग्रेस के अमरावती विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष निलेश गुहे द्वारा निगमायुक्त प्रशांत रोडे को सौंपे गये ज्ञापन में दी गई है.
इस ज्ञापन में कहा गया कि, अमरावती शहर में स्वच्छता एवं साफ-सफाई की सुविधाओं पर खर्च करने के लिए मनपा प्रशासन के पास पैसे नहीं है और दैनंदिन साफ-सफाई के कामों की अनदेखी करते हुए खर्च में कटौती के नाम पर मनपा प्रशासन द्वारा सफाई कामगारों की संख्या को कम करने का प्रस्ताव मंजूर किया गया. वहीं दूसरी ओर बायोमायनिंग जैसे प्रकल्प को मंजूरी दी जा रही है. जिस पर 19 करोड रूपयों का खर्च होनेवाला है. इसका सीधा मतलब है कि, मनपा के सत्ताधारी दल द्वारा अपने नजदिकी लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए इस प्रकल्प को मंजूरी दी जा रही है, लेकिन इससे मनपा की तिजोरी व अमरावती की आम जनता पर नाहक ही 19 करोड रूपये का अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढेगा. जिसे कदापि स्वीकार नहीं किया जा सकता. इस ज्ञापन में यह मांग भी की है कि, यदि इस प्रकल्प का काम करना है, तो यह काम राज्य सरकार की निधी से ही किया जाना चाहिए और इस काम के लिए मनपा पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं डाला जाना चाहिए. अन्यथा इसके खिलाफ युवक कांग्रेस द्वारा तीव्र आंदोलन शुरू किया जायेगा. ज्ञापन सौंपते समय निलेश गुहे, विशाल नलावडे, बबलु वाडेकर, संदेश सिंघई जैन, अक्षिता तायडे, अक्षय पवार, नितीन गायकवाड, अनिकेत मेश्राम, अंकुश पाटे, रणधीर कापसे, प्रशिक चव्हाण, आकाश सावरकर, सुमित मुखडे, संतोष उके, अमोल सरपाटे, राहुल उईके, रोहन उकलकर, आदित्य महाकाल, शुभम मोहिनकार, आशिष वानखडे, अंकुश ठाकुर, लकी खेवले, राजा बांगड, संकेत कुलट, शिवानी पारधी, तन्मय मोहोड, वैभव भोरे, आदित्य घडेकर, राम घुरड, कार्तिक मुंजाडे, विक्की तायडे आदि उपस्थित थे.