मनपा में १९ कर्मचारियों को पदोन्नति
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१९ – स्थानीय मनपा में १९ सितंबर को पारित किये गये प्रस्ताव के अनुसार प्रशासन द्वारा विविध संवर्गों के १९ कर्मचारियों की पदोन्नति कर अनुपालन रिपोर्ट पेश किया गया. पदोन्नति चयन समिती की ३० सितंबर को बैठक हुई थी. इसके साथ ही सरकार से कुछ पदोन्नतियों के लिए मार्गदर्शन मांगा गया है. मनपा द्वारा कनिष्ठ लिपीक संवर्ग से वरिष्ठ लिपीक संवर्ग में ८ कर्मचारियों को पदोन्नति दी गई है. साथ ही आवश्यक शैक्षणिक अर्हता धारण करनेवाले २ कनिष्ठ लिपीकों को स्वास्थ्य निरीक्षक और अनुकंपा तत्व पर ३ कर्मचारियों के आश्रितों को कनिष्ठ लिपीक व ६ आश्रितों को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद पर नियुक्ती दी गई है. समिती की बैठक में उपायुक्त, सहायक आयुक्त, अधिक्षक, प्रमुख लस टोचक व जेष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक के संदर्भ में प्रारंभिक चर्चा की गई. इस समय उपायुक्त व सहायक आयुक्त संवर्ग में पदोन्नति हेतु सुयोग्य उम्मीदवार उपलब्ध नहीं रहने के चलते गट-क व ब के पदों पर जो अधिकारी व कर्मचारी कार्यरत है, वे पदोन्नति के श्रृंखलाबध्द पध्दति विचार क्षेत्र में नहीं आते है. ऐसे में नियमों की आवश्यक जांच-पडताल करने के साथ ही आवश्यकता पडने पर सरकार से मार्गदर्शन मांगा जायेगा.
-
प्रस्ताव विखंडन के लिए भेजा गया है
बता दें कि, मनपा में उपायुक्त (प्रशासन) यह पद सरकार की ओर से प्रतिनियुक्ती के जरिये और उपायुक्त (सामान्य) यह पद पदोन्नति के जरिये भरा जाता है. सहायक आयुक्त इस निम्नसंवर्ग में योग्य अधिकारी उपलब्ध नहीं रहने के चलते इसे रिक्त रखा गया है. इसी तरह पर्यावरण संवर्धन अधिकारी का पद भी तकनीकी प्रकार का रहता है. ऐसे में इस पद पर नियुक्ति हेतु पारित किया गया प्रस्ताव क्रमांक २८ इस अधिनियम के प्रावधानों और सरकार के निर्णय से विसंगत है. ऐसे में इस नियुक्ती को धारा ४५१ (१) के तहत विखंडन हेतु सरकार के पास भेजा गया है.