ज्योतिबा फुले जनआरोग्य योजना में जिले के 19 अस्पताल शामिल
9 सरकारी व 11 निजी अस्पतालों को किया गया योजना से संलग्न
* सभी अस्पतालों में योजना के तहत 5 लाख रुपयों तक नि:शुल्क इलाज की सुविधा
अमरावती/दि.11 – सर्वसामान्य वर्ग के लोगों को भी बेहतरीन स्वास्थ्य व चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु राज्य सरकार द्वारा चलाई जाती महात्मा ज्योतिबा फुले जनआरोग्य योजना के तहत 5 लाख रुपयों तक नि:शुल्क इलाज की सुविधा नागरिकों हेतु उपलब्ध कराई गई है. इस योजना के तहत अमरावती जिले के 9 सरकारी व 11 निजी अस्पतालों को संलग्नित किया गया है. जिले के इन सभी 19 अस्पतालों में महात्मा ज्योतिबा फुले जनआरोग्य योजना के तहत सर्वसमाान्य नागरिकों हेतु 5 लाख रुपयों तक नि:शुल्क इलाज व चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध रहेेगी.
इस संदर्भ में जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक योजना के तहत संलग्नित अमरावती जिल के सरकारी अस्पतालों में जिला सामान्य रुग्णालय (इर्विन अस्पताल) विभागीय संदर्भ सेवा रुग्णालय (सुपर स्पेशालिटी अस्पताल), जिला स्त्री रुग्णालय (डफरीन अस्पताल) सहित दर्यापुर, अचलुपर, मोर्शी व धारणी के उपजिला अस्पताल तथा चांदूर बाजार व वरुड के ग्रामीण अस्पताल का समावेश है. इसके साथ ही इस योजना के तहत सर्वसामान्य मरीजों को 5 लाख रुपयों तक नि:शुल्क इलाज की सुविधा देने की तैयारी दर्शाने वाले अमरावती जिले के 11 निजी अस्पतालों को भी संलग्नित किया गया है. जिनमें अमरावती शहर स्थित डॉ. पंजाबराव देशमुख मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, हाईटेक मल्टी स्पेशालिटी अस्पताल (राजापेठ), संकल्प डायलिसिस सेंटर (खापर्डे बगीचा), सुजान कैंसर हॉस्पिटल (शंकर नगर), श्री संत अच्युत महाराज हार्ट हॉस्पिटल (मार्डी रोड) व मातृछाया हॉस्पिटल सहित धारणी के सुशिला नायर हॉस्पिटल, परतवाडा के भंसाली मल्टी स्पेशालिटी हॉस्पिटल, उतावली (धारणी) के कहान ट्रस्ट हॉस्पिटल, दर्यापुर के एकता हॉस्पिटल व वरुड के खेरडे बाल रुग्णालय का समावेश है. जिले के इन सभी 9 सरकारी व 11 निजी अस्पतालों में इलाज हेतु भर्ती होने वाले सर्वसामान्य वर्ग के नागरिकों को आवश्यक दस्तावेजों के आधार पर 5 लाख रुपयों तक नि:शुल्क उपचार की सुविधा प्राप्त होगी, ऐसी जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई है.
* 5 लाख रुपयों तक स्वास्थ्य संरक्षण
– इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को इससे पहले 1.50 लाख रुपयों तक स्वास्थ्य संरक्षण प्रदान किया गया था. जिससे बढाकर सालाना 5 लाख रुपए कर दिया गया है. इसके तहत किडनी की शल्यक्रिया हेतु 2.50 लाख रुपयों की अधिकतम मर्यादा को बढाकर 4.50 लाख रुपए कर दिया गया है.
– इस योजना में मांग नहीं रहने वाले 181 इलाज को हटा दिया गया है तथा मांग रहने वाले 328 नये उपचारों का समावेश किया गया था. जिसके चलते इस योजना में शामिल रहने वाले उपचारों की संख्या 1356 हो गई है.
– इस जनआरोग्य योजनांतर्गत प्रत्येक परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपयों तक नि:शुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. इसके लाभ भी अब सभी मरीजों को मिलेगा.
* किसे मिलेगा लाभ?
गट-अ – पीले, अंत्योदय अन्न योजना, अन्नपूर्णा योजना व केसरी (1 लाख रुपए सालाना आय) राशन कार्ड धारक परिवार.
गट-ब – अकालग्रस्त जिलों के सफेद राशन कार्ड धारक भी अब इस योजना के लाभार्थी है.
गट-क – विविध आश्रमों के विद्यार्थी, अनाथ आश्रम व वृद्धाश्रम में रहने वाले बच्चे व बुजुर्ग, निर्माण कामगार तथा सरकार द्वारा सुचित किये गये मानक वाले लाभार्थियों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा.