अमरावती

‘लॉकडाउन’ में 19 लाख का जुर्माना वसूला ट्राफिक पुलिस ने

अकारण वाहन दौडाने के 6446 केसेस बनायें

  • दुपहिया, आटो व फोरव्हीलर वाहनों का समावेश

अमरावती प्रतिनिधि/ दि.८कोरोना के बढते संसर्ग को देखते हुए अमरावती जिला प्रशासन ने पिछले 22 फरवरी को अमरावती मनपा क्षेत्र तथा अचलपुर तहसील में लॉकडाउन घोषित किया था, लेकिन इस लॉकडाउन में जीवनावश्यक वस्तु खरीदी के बहाने दुपहिया पर शहर में अकारण घुमने वाले तथा आटो में क्षमता से ज्यादा यात्रियों को बिठाने और बेवजह कार लेकर घुमने वाले लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई की मुहिम तेज कर दी थी. लॉकडाउन के दौरान 22 फरवरी से लेकर तो 6 मार्च तक ट्राफिक पुलिस की दोनों शाखाओं ने 4 हजार 446 वाहनों पर दंडात्मक कार्रवाई करते हुए उनसे 19 लाख 8 हजार 100 रुपए का जुर्माना वसूला. जिसमें दुपहिया, आटो व कार का समावेश है. यह मुहिम पुलिस आयुक्त आरती सिंह के मार्गदर्शन में ट्राफिक के पीआई प्रवीण काले व बाबाराव अवचार के नेतृत्व में ट्राफिक पुलिस के जवानो ने की.

Related Articles

Back to top button