अमरावती

पहले दिन 19 नामांकन हुए दाखिल

ग्रापं चुनाव की निर्वाचन प्रक्रिया ने पकडी गति

अमरावती/दि.24 – जिले की 553 ग्राम पंचायतों के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया बुधवार 23 दिसंबर से शुरू हुई और पहले ही दिन 8 तहसीलों में 19 नामांकन पत्र दाखिल हुए. वहीं 6 तहसीलों में पहले दिन कोई नामांकन दाखिल नहीं हुआ. यद्यपि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर है, लेकिन इस दौरान तीन सार्वजनिक अवकाश भी पड रहे है. ऐसे में नामांकन पत्र पेश करने हेतु केवल 4 दिनों की अवधि शेष है. जिसके चलते अब दिनों दिन नामांकन पत्र प्रस्तुत करनेवाले उम्मीदवारोें की भीड बढेगी.
उम्मीदवारी के लिए नामांकन आवेदन पेश करते समय जिस प्रवर्ग से नामांकन प्रस्तुत किया जा रहा है, उस वर्ग का स्पष्ट उल्लेख करना आवश्यक स्थानों पर हस्ताक्षर करना, मतदाना सूची का अनुक्रमांक लिखना, आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष रहने की पुष्टि करना, डिपॉझीट रकम भरना, झिरो बैलेन्सवाली पासबुक की सत्य प्रतिलिपी या नई पासबुक की झेरॉक्स जोडना बेहद महत्वपूर्ण है. इसके साथ ही आवेदक द्वारा खुद पर दर्ज अपराधिक मामलों की जानकारी देने के साथ ही अपने अपत्य, संपत्ती व शौचालय के संदर्भ में घोषणापत्र भी आवेदन करने से पूर्व जमा कराये जाने की पुष्टि करना महत्वपूर्ण है. आरक्षित सीटोें के लिए नामांकन प्रस्तूत करते समय जाति प्रमाणपत्र अथवा जाति प्रमाणपत्र समिती के पास प्रस्ताव पेश किये जाने की रसीद या हलफनामा जोडना जरूरी है. अन्यथा ऐसे उम्मीदवारों के आवेदन को पडताल प्रक्रिया के समय रद्द किया जा सकता है. इसके अलावा नामांकन पत्र पेश करते समय उम्मीदवारों को शेड्यूल बैंक के पास बुक की झेरॉक्स जोडनी होती है. इससे पहले मार्च माह में 524 ग्राम पंचायतों की चुनावी प्रक्रिया शुरू किये जाते समय कई उम्मीदवारों ने नये बैंक खाते खोले थे. किंतु बाद में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा उस चुनाव को रद्द कर दिया गया था. ऐसे में मार्च माह में खोले गये बैंक खातों को झिरो बैलेन्स करते हुए बैंक द्वारा इसकी अपडेट का सत्यप्रति जोडा जाना भी बेहद जरूरी रहने की जानकारी जिला निर्वाचन विभाग द्वारा दी गई है.

कहां से कितने नामांकन

नामांकन पेश करने के पहले दिन यानी 23 दिसंबर को अमरावती तहसील में 2, भातकुली में 1, तिवसा में 4, दर्यापुर में 1, मोर्शी में 1, अंजनगांव सूर्जी में 2, अचलपुर में 2 तथा चांदूर बाजार तहसील में 5 नामांकन पेश किये गये. इसके अलावा वरूड, धारणी, चिखलदरा, नांदगांव खंडेश्वर, चांदूर रेल्वे व धामणगांव रेल्वे तहसील में पहले दिन एक भी नामांकन प्रस्तुत नहीं हो पाया.

मार्च माह की जमानत राशि ग्राह्य

इससे पहले मार्च माह में 524 ग्राम पंचायतों की निर्वाचन प्रक्रिया शुरू की गई थी और नामांकन पत्रों की पडतालवाले दिन निर्वाचन आयोग द्वारा इस प्रक्रिया को रोक दिया गया था. उस समय 6 से 16 मार्च की कालावधि के दौरान जिन उम्मीदवारों ने अनामत रकम भरी थी, उन उम्मीदवारों को उस रकम की रसीद दिखाते हुए इस नई नामांकन प्रक्रिया में भी नामांकन पेश करने की सुविधा निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई है. इस आशय का आदेश निर्वाचन आयोग द्वारा बुधवार को जारी किया गया.

Related Articles

Back to top button