अमरावतीमहाराष्ट्र

19 राइडर्स ने साढे तेरह घंटे में पूरी की 200 किमी की यात्रा

बीआरएम नाइट साइकिल राइड सफलता पूर्वक संपन्न

* अमरावती और वर्धा के राइडर्स ने लिया हिस्सा
अमरावती/दि.25-अमरावती साइक्लिगं एसोसिएशन द्वारा शनिवार 22 मार्च को आयोजित बीआरएम 200 किमी. अमरावती अकोला अमरावती राइड सफलतापूर्वक संपन्न हुई. इसमें कुल 19 राइडर्स ने हिस्सा लिया, जिसमें अमरावती से 13 और वर्धा जिले से 6 राइडर्स शामिल हुए. इन राइडर्स को 200 किमी की यह यात्रा 13:30 घंटे में पूरी करनी थी.
अमरावती साइकलिंग एसोसिएशन के सचिव अतुल कलमकर, सदस्य श्रीराम देशपांडे, देवानंद भोजे, राजूभाऊ देशमुख, केशव निकम, महेश मेश्राम, राजू देशमुख उपस्थित थे. शाम 6 बजे संस्था के उपाध्यक्ष संजय मेंडसे और वरिष्ठ सदस्य राजूभाऊ देशमुख ने हरी झंडी दिखाकर राइड की शुरूआत की. यह राइड जिला स्टेडियम, मोर्शी रोड अमरावती से शुरू हुई और लोनी से अकोला मुर्तिजापुर और उसी मार्ग से वापस जिला स्टेडियम अमरावती में समाप्त हुई. इस राइड के मुख्य राइड जिम्मेदार के रूप में अमरावती साइकलिंग एसो. के सदस्य प्रवीण खांडपासोले ने सचिन पारेख के सहयोग से महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई.
अमरावती साइक्लिगं एसो. के अन्य सभी सदस्यों ने इस राइड की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया. इस बीआरएम 200 किमी नाइट राइड में आदित्य शिंगोरे, किशोर शिरभाटे, राजेंद्र महाजन, महेश गट्टानी, तेजस चेडे, राज्य सपाटे,राजू धोटे, हर्ष भारुका, सविता पुन्से, सचिन चौधरी, ऋषिकेश तारापुरे, कुणाल तलवेकर, आमोद चौधरी, आलोक बेले, किशोर वागदारकर, पीयूष डेकाटे, माधव झलके, दिनेश नरसु, विनोद वानखडे आदि 19 राइडर्स ने भाग लिया. इन 19 लोगों में 1 महिला भी शामिल थी.
दिलचस्प बात यह है कि, 19 में से 18 सवारों ने निर्धारित समय के भीतर सवारी पूरी की. अमरावती साइकलिंग एसोसिएशन की ओर से उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया. इन प्रतियोगियों का हौसला बढाने के लिए सचिन पारेख, केशव निकम, रितेश जैन (तीताजी), शालिनी महाजन, राजूभाऊ देशमुख, विनोद निशिदकर आदि सदस्य जिला स्टेडियम में मौजूद थे.

Back to top button