पीएम किसान योजना के 19 हजार लाभार्थी अपात्र
प्रत्येक चार माह में आते हैं दो हजार
अमरावती/दि.6- पीएम किसान सम्मान योजना हेतु नाम दर्ज कराया और अब तक 12 किश्त का लाभ ले लिया, इसमें से 19 हजार लाभार्थियों की खेती कहां है, यह राजस्व विभाग खोज नहीं पाया है. जिससे इन लोगों को तेरहवी किश्त से वंचित रखा गया है. इस योजना में खातेदार किसान को प्रत्येक चार माह में 2 हजार रुपए का लाभ दिया जाता है.
जिले में 3.39 लाख किसानों ने पंजीयन करवाया था. खातेधारकों की कृषि संबंधी जानकारी राजस्व विभाग ने क्षेत्रिय यंत्रणा के माध्यम से दर्ज की थी. नियमानुसार आयकर भरने वाले, केंद्र अथवा राज्य के सरकारी, स्थानीय निकाय के अधिकारी, कर्मचारी, सनदी लेखापाल आदि इस योजना में पात्र नहीं है. कुछ राज्यों में मापदंड पर खरे नहीं उतरने वाले भी लाभार्थी होने का मामला उजागर हुआ है. जिससे केंद्र ने केवायसी और आधार कार्ड प्रमाणित करने का निर्णय किया है. अकेले अमरावती नहीं अन्य जिलों में भी कई लाभार्थी अपात्र रहने की जानकारी है.