अमरावती

मोर्शी और बैतुल से दुर्लभ प्रजाति के 19 कछुए बरामद

3 आरोपी गिरफ्तार, चौथे को मुंबई में दबोचा

* वन विभाग की बडी कार्रवाई
अमरावती/दि.12 – वन्य प्राणी तस्करी प अंकुश लगाने के लिए वनविभाग के दल ने एक विशेष अभियान छेडा है. दो दिन पहले मोर्शी के जलपरि एक्वेरियम नामक दुकान पर छापा मारकर 8 कछूए बरामद किए थे. इसके बाद वन विभाग के दल ने मध्य प्रदेश के बैतुल में इसी दुर्लभ प्रजाति के और 11 कछूए इस तरह 19 कछूए बरामद करने मे ंसफलता पायी है. पुलिस ने इस दुर्लभ कछूए की तस्करी व बिक्री के मामले में पहले सचिन रवाले, आदित्य भुसारी, ऋषभ तायवाडे इन 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसके बाद कडी तहकीकात करते हुए चौथे आरोपी पलाश तायवाडे को मुंबई से गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. इस कछूए की तस्करी में उपयोग की गई तीन मोटर साइकिल भी बरामद कर ली है.
वन्यजीव तस्करी पर प्रतिबंध लगाने के लिए मोर्शी वनविभाग एक्शन में आ गया है. मोर्शी के जलपरी एक्वेरियम नामक दुकान में छापा मारा. यहां से दुर्लभ प्रजाति के 8 कछुए जब्त किये. इस क्रम में फॉरेस्ट की टीम ने मध्यप्रदेश के बैतूल से इसी दुर्लभ प्रजाति के और 11 कछुए बरामद करने में सफलता पाई. इस तरह कुल 19 कछुए जब्त किये गये है. इस मामले में सचिन द्रपालराव रवाले (35), आदित्य अरविंद भुसारी (24), ऋषभ हरीश तायवाड़े (30) को गिरख्रतार कर लिया गया है. चौथे आरोपी पलाश हरीश तायवाड़े को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है. तस्करी और अवैध परिवहन के लिए इस्तेमाल की गई 3 मोटर साइकिलें व 3 मोबाइल भी जब्त किये गये है. जानकारी के अनुसार मोर्शी के जलपरी एक्वेरियम एण्ड पेंट हाउस नामक दुकान पर फॉरेस्ट ने छापा मारा. 7 जनवरी को यह कार्रवाई की गई. जिसमें इंडियन टेंट टर्टल प्रजाति के कछुए दुकान में बेचे जाने की सूचना मिली थी. संचालक सचिन द्रुपालराव रवाले को गिरख्रतार कर लिया गया है. उसकी निशानदेही पर आदित्य अरविंद भुसारी (आठनेर) को कब्जे में ले लिया गया है. पूछताछ में उसने बताया कि पलाश हरीश तायवाड़े (बैतूल) ने उनसे कछुआ खरीदा. फॉरेस्ट ने पलाश तायवाड़े से फोन पर संपर्क कर फर्जी ग्राहक बनकर यह कछुआ खरीदी करने की तैयारी दर्शाई. जिसके बाद बैतूल जाकर फॉरेस्ट की टीम ने पलाश तायवाड़े के भाई ऋषभ तायवाड़े से दुर्लभ प्रजाति के 11 कछुए जब्त कर उसे गिरख्रतार कर लिया. इंडियन टेंड टर्टल प्रजाति के कछुए नाम शेष रह गये है. फॉरेस्ट ने यह कार्रवाई मुख्य वनसंरक्षक अनारसे, उपवनसंरक्षक बालासाहब के मार्गदर्शन में सहायक उपवनसंरक्षक लीना आदे, प्रशिक्षु आईएफएस ऑफिसर अभिजीत वायकोस, मोर्शी के वन परिक्षेत्र अधिकारी अमोल चौधरी व उनकी टीम ने यह कार्रवाई की.

 

Related Articles

Back to top button