अमरावती

19 वर्षीय युवक का महिला पर चाकू हमला

धानोरा म्हाली गांव की घटना, आरोपी फरार

चांदूर रेलवे/प्रतिनिधि दि.१ – चांदूर रेलवे तहसील के धानोरा म्हाली में 19 वर्षीय युवक ने एक महिला पर चाकू हमला करने की घटना गुरुवार को शाम 4 बजे घटीत हुई. जिसमें महिला गंभीर जख्मी हुई है. जबकि आरोपी फरार हुआ है. शुभांगी जयेंद्र इंगले (32, धानोरा) यह जख्मी का नाम है तथा कार्तीक विलास इंगले (19, धानोरा) यह फरार हुए आरोपी का नाम है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी के पिता यह हमेशा शराब पिकर झगडते रहते थे. इसी में 18 दिन पहले जख्मी महिला का पति उन्हें समझाने गया तब उनमें झगडा हो गया. इसके बाद इस झगडे का गुस्सा मन में रखकर आरोपी कार्तीक विलास इंगले यह गुरुवार को जख्मी के पति को मारने उसके घर गया था. किंतु वह घर पर न रहने से आरोपी ने पत्नी शुभांगी जयेंद्र इंगले पर चाकू से वार कर उसे जख्मी किया और फरार हो गया. पश्चात जख्मी महिला को चांदूर रेलवे के अस्पताल में दाखिल किया और वहां से अमरावती रेफर किया. इसके बाद जख्मी के चचेरे ससुर किशोर इंगले की शिकायत पर चांदूर रेलवे पुलिस ने आरोपी कार्तीक विलास इंगले (19) के खिलाफ भादंवि की धारा 307, 504 के तहत अपराध दर्ज किया है. पुलिस दल आरोपी की तलाश में रवाना हुआ था. इस मामले की आगामी जांच थानेदार मगन मेहते के मार्गदर्शन में पुलिस कर रही है.

Back to top button