अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

19 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर दी जान

राजापेठ पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला किया दर्ज

अमरावती/दि.31- स्थानीय राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत स्वागतम कालोनी (आदर्श नगर) में रहने वाले मुन्ना उर्फ अभिषेक जयंतराव जगताप ने सिपना कॉलेज रोड पर पवारवाडी के निकट बांबू के पेड से रस्सी के सहारे खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले की जानकारी मिलते ही राजापेठ पुलिस के दल ने मौके पर पहुंचकर शव को फांसी के फंदे से उतारा तथा घटनास्थल का पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम करते हुए जिला शवागार भिजवाया गया.
इस मामले में मृतक अभिषेक जगताप के चाचा सुभाष विठ्ठलराव जगताप (58, टोना, तह. आर्वी, जि. वर्धा) द्वारा पुलिस को दी गई रिपोर्ट के मुताबिक अभिषेक उर्फ मुन्ना जगताप केा शराब पीने की बुरी लत थी और उसने अचानक ही यह आत्मघाती कदम उठाया. जिसकी वजह फिलहाल अज्ञात है. राजापेठ पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button