-
लगातार जारी है मौतों का सिलसिला
-
हजारों की संख्या में नये संक्रमित भी मिल रहे
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१६ – विगत कुछ दिनों से समूचे विदर्भ क्षेत्र में रोजाना कोविड संक्रमित मरीजोंं के मिलने की संख्या तो बढ ही रही है. साथ ही इन दिनों कोविड संक्रमण की वजह से बडे पैमाने पर मौतें भी हो रही है और मौतोें का प्रमाण भी बढ गया है. गत रोज समूचे विदर्भ क्षेत्र में 12 हजार 633 नये संक्रमित मरीज पाये गये और 190 संक्रमितों की 24 घंटे के दौरान मौत हुई. जिसमें सर्वाधिक 74 मौतेें अकेले नागपुर जिले में हुई है. यह नागपुर जिले के लिहाज से भी अब तक का सर्वाधिक आंकडा है. इससे पहले नागपुर में विगत 8 अप्रैल को 73 संक्रमितों की मौत हुई थी. वहीं अब 15 अप्रैल को 74 मौतों के साथ नया रिकॉर्ड बन गया है. इसके साथ ही गत रोज यवतमाल व भंडारा जिले में भी 22-22 संक्रमितों की मौत हुई है.
स्वास्थ्य महकमे के मुताबिक गत रोज नागपुर जिले में 24 घंटे के दौरान 5 हजार 813 नये संक्रमित मरीज पाये गये. वहीं यवतमाल जिले में 906 की रिपोर्ट पॉजीटीव आयी है. इसके अलावा भंडारा जिले में 1 हजार 262 नये संक्रमित मरीज पाये गये है. साथ ही चंद्रपुर जिले में 1 हजार 171 नये मरीज पाये गये और 16 संक्रमितोें की मौत हुई. वहीं गडचिरोली में 9 संक्रमितों की मौत हुई और 328 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटीव आयी. उधर गोंदिया जिले में 616 की रिपोर्ट पॉजीटीव आयी और 16 संक्रमितों की मौत हुई तथा वर्धा जिले में 6 संक्रमितों की मौत हुई और 454 नये संक्रमित मरीज पाये गये.
इसके अलावा गत रोज अमरावती जिले में 634 नये संक्रमित पाये गये और 10 संक्रमितोें ने इलाज के दौरान दम तोडा. वहीं अकोला जिले में 7 संक्रमितों की मौत हुई तथा 331 नये संक्रमित मरीज पाये गये. इसके अलावा वाशिम जिले में 384 नये संक्रमित पाये गये और 5 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हुई.
-
विदर्भ में जिलानिहाय स्थिति
जिला संक्रमित मौत
नागपुर 5,813 74
भंडारा 1,262 22
यवतमाल 906 22
चंद्रपुर 1,171 16
गोंदिया 616 16
गडचिरोली 328 09
अकोला 331 07
अमरावती 634 06
वर्धा 454 06
वाशिम 384 05
बुलडाणा 734 03
कुल 12633 190