मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र की 190 पोलिंग पार्टी 18 को होंगी रवाना
अन्य सभी पोलिंग पार्टी 19 नवंबर को जाएगी
अमरावती/दि.14- आगामी 20 नवंबर को संपूर्ण महाराष्ट्र राज्य में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. अमरावती जिले के आठो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मेें मतदान की तैयारी जिला चुनाव विभाग व्दारा पूर्ण कर ली गई है. ईवीएम मशीन विधानसभा क्षेत्र निहाय स्ट्राँग रुम में सील कर दी गई है और वहां पर सशस्त्र सीआरपीएफ जवान तैनात है. इन सभी स्ट्राँग रुम से चुनाव के एक दिन पूर्व 19 नवंबर को चुनावी साहित्य लेकर पोलिंग पार्टी अपने मतदान केंद्रों की तरफ रवाना होने वाली है. केवल मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र की 190 पोलिंग पार्टी दो दिन पूर्व यानी 18 नवंबर को रवाना की जाएगी.
अमरावती जिले के धामनगांव रेल्वे, अमरावती, बडनेरा, तिवसा दर्यापुर, मेलघाट, मोर्शी और अचलपुर ऐसे आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 20 नवंबर को मतदान होने वाला है. इन आठों विधानसभा क्षेत्र में 2708 मतदान केंद्र है. इनमें अमरावती विधानसभा क्षेत्र में 345, बडनेरा 348, दर्यापुर 342, तिवसा 319, मेलघाट 356, मोर्शी 311, धामनगांव रेल्वे 378 और अचलपुर विधानसभा क्षेत्र में 309 मतदान केंद्रों का समावेश है. इन 2708 मतदान केंद्रों पर कुल 12472 शासकीय कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहने वाले है. मतदा के लिए लगने वाली ईवीएम मशीन को तैयार कर संबंधित विधानसभा क्षेत्र निहाय स्ट्राँग रुम में सील कर दिया गया है. जहां पर अब सीआरपीएफ के जवान की तैनाती है. अब सभी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव के एक दिन पूर्व यानी 19 नवंबर को पोलिंग पार्टीयां चुनावी साहित्य लेकर अपने मतदान केंद्रों की तरफ रवाना होंगी. केवल मेलघाट विधानसभा क्षेत्र में आने वाले बहुल क्षेत्र के 190 मतदान केंद्रों पर 18 नवंबर को यानी दो दिन पूर्व पोलिंग पार्टी रवाना की जाने वाली है. मतदान होने के बाद उसी दिन रात को मतपेटियां अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना स्थल पर पहुंचाई जाएगी. 23 नवंबर को मतगणना होने वाली है.
इन स्थानों पर होगी मतगणना
अमरावती और बडनेरा- विद्यापीठ रोड स्थित लोकशाही भवन, अम.
तिवसा- तहसील कार्यालय की नई इमारत, तिवसा
मोर्शी – शिवाजी महाविद्यालय, मोर्शी
मेलघाट- तहसील कार्यालय की नई इमारत, धारणी
अचलपुर- कल्याण मंडपम, परतवाडा
दर्यापुर – कृषी उत्पन्न बाजार समिती, दर्यापुर
धामनगांव रेल्वे- आईटीआई कॉलेज की इमारत, चांदुर रेल्वे