अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मेलघाट की 190 पोलिंग पार्टियां रवाना

1080 अधिकारी,कर्मचारी और पुलिस जवानों का दल शामिल

* चुनाव निर्णय अधिकारी प्रियंवदा म्हाडदलकर की देखरेख में मतदान साहित्य का वितरण
अमरावती/दि.18- अमरावती जिले के मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र के 190 बहुल क्षेत्रों के मतदान केंद्रों की पोलिंग पार्टी आज धारणी से मतदान साहित्य के साथ रवाना कर दी गई. प्रत्येक पोलिंग पार्टी में केंद्राध्यक्ष के साथ तीन मतदान अधिकारी, एक पुलिस जवान और होमगार्ड का समावेश है. ऐसे 190 मतदान केंद्रों पर आज 1080 अधिकारी और कर्मचारी रवाना हुए है. मेलघाट के अन्य 166 मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां कल मंगलवार 19 नवंबर को रवाना होगी.
बुधवार 20 नवंबर को महाराष्ट्र के सभी जिलों में एक साथ विधानसभा चुनाव का मतदान हो रहा है. अमरावती जिले के 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में भी चुनाव की तैयारी पूर्ण हो गई है. बहुल क्षेत्र के मतदान केंद्र पर दो दिन पूर्व यानी आज सोमवार 18 नवंबर को पोलिंग पार्टी रवाना की गई. अमरावती जिले के मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र में 190 मतदान केंद्र बहुल क्षेत्र में आते है. इन मतदान केंद्रों की पोलिंग पार्टी आज धारणी से वाहनों में रवाना की गई. प्रत्येक पोलिंग पार्टी के साथ केंद्राध्यक्ष, तीन मतदान अधिकारी, एक पुलिस जवान और एक अन्य कर्मचारी का समावेश है. ऐसे 190 पोलिंग पार्टियों के साथ 1080 अधिकारी और कर्मचारी आज रवाना हुए है. मेलघाट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 356 मतदान केंद्र है. इनमें से 190 मतदान केंद्रों की पोलिंग पार्टी आज रवाना हो गई है. अन्य 166 मतदान केंद्रों की पोलिंग पार्टी मंगलवार 19 नवंबर को रवाना होगी.

Related Articles

Back to top button