अमरावती/दी 13 –मकरसंक्रांति का पर्व रविवार १५ जनवरी को मनाया जाएगा. पर्व को मनाने की तैयारियां शुरु हो चुकी है. यह पर्व महिलाओं के लिए खास और महत्वपूर्ण है. इस दिन तिलगुड़ बांटने की परंपरा है. तथा महिलाएं एकदूसरे को हल्दी-कुमकुम लगाकर उपहार बांटती है. इस पर्व पर मिट्टी के छोटे मटके का महत्व है. महिलाएं मिट्टी के छोटे मटके में गाजर, बटाना फल्ली, हरा चना, गन्ना, बेर, आदि सामग्री रखकर सुहागिन महिलाओं को देती है.इस परंपरा का आज भी निर्वहन किया जा रहा है. बाजार में मिट्टी के छोटे मटके, वान सामग्री खरीदती महिलाएं दिखाई देती है.