19 वां पति-पत्नी संयुक्त रक्तदान शिविर सफल
पुष्पादेवी और नारायणदासजी हेमराजानी की पावन स्मृति में आयोजन
* रक्तदान समिति का प्रत्येक सभासद रहा तत्पर
अमरावती/दि.19– प्रेम दिवस अर्थात वैलेंटाइन डे को रक्तदान से जोडते हुए पिछले 18 वर्षों से अंबानगरी की पहचान बने पति-पत्नी संयुक्त रक्तदान शिविर को रविवार को भी बडी सफलता मिली. 64 युगलों ने स्वयंस्फूर्ति से रक्तदान कर एक-दूसरे के प्रति स्नेह सम्मान को प्रदर्शित किया. अमरावती रक्तदान समिति ने पुष्पादेवी और नारायणदास जी हेमराजानी की पावन स्मृति में अग्रसेन भवन में यह आयोजन किया. अनेक गणमान्य ने आयोजन को भेंट दी. उसकी सराहना की. उसी प्रकार समिति के सभी सदस्य कार्य तत्पर रहे. पीडी एमएमसी की ब्लड बैंक टीम ने रक्त संकलन किया.
* गुब्बारे से सजा सेल्फी प्वॉईंट
अग्रसेन भवन में शिविर में रक्तदान के पश्चात गुब्बारे से सजे सेल्फी प्वॉईंट पर मान्यवरों के हस्ते प्रत्येक रक्तदाता दम्पति का विशेष उपहार और प्रमाणपत्र देकर सम्मान किया गया. दम्पतियों को यह अंदाज लुभा गया. उन्हें फोटो लेते समय पगडी भी पहनाई जा रही थी.
* मान्यवरों की भेंट
शिविर को शहर के गणमान्यों ने भेंट दी. उनमें उमेश पनपालिया, डॉ. रविभूषण, सुनील राणा, जगदीश बाबू अग्रवाल, प्रवीण बुंदेले, सीए दामोदर खंडेलवाल, महेश हेमराजानी, संजय भूत, हरीश संतोषिया, महेश पिंजानी, विशाल धोटे, सुनील शादी, निमेश सांगानी, संतोष गांधी, रमेश केडिया, अनिल मालपानी, महेश मोहता, धीरज बियानी, डॉ. गोविंद लाहोटी, परेश पारेख, विजय दशत्र, सतीश करवा, शरद गोहिल आदि का समावेश रहा. समिति के अध्यक्ष और स्वयं 200 से अधिक बार रक्तदान कर चुके महेंद्र भूतडा, अजय दातेराव, किसनगोपाल सादानी, प्रदीप मोहता, उमेश पाटनकर, प्रा. पांडे, श्याम शर्मा रक्तदान, हरि पुरवार, सिमेश श्रॉफ, संदीप खेडकर, सुनील अग्रवाल, प्रमोद शर्मा, जस्सी नंदा, राकेश ठाकुर, युसूफ बारामतीवाला, निशाध जोध, संदीप गुप्ता, शैलेश चौरसिया, प्रा. संजय कुलकर्णी, हितेश केडिया, किशोर शिरभाते, सरला भूतडा, भारती दातेराव, दुर्गा व्यास, भारती चौरसिया, श्वेता केडिया, उर्वशी शर्मा, सपना पाटनकर, निलम ठाकुर, मीत नंदा, जिग्ना श्रॉफ, जुमाना बारामतीवाला, संध्या शिरभाते, अनुराधा पांडे, प्रीति पुरवार, चंदा कुलकर्णी, अनुराधा पांडे, सुनीता अग्रवाल आदि अनेक की उपस्थिति और योगदान रहा.