अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

16 को जिला बंद व कलेक्ट्रेट पर धरना

संयुक्त किसान मोर्चा व संयुक्त कामगार संगठन कृति समिति का आवाहन

अमरावती /दि.14- किसान खेतीहर मजदूर असंघटित मजदूर व प्रकल्पग्रस्तों की विभिन्न प्रलंबित समस्याओं व मांगों के लिए 500 से अधिक किसान संगठनों के सहभाग से 16 फरवरी को ग्रामीण भारत बंद का आवाहन किया गया है. साथ ही सेंट्रल ट्रेड यूनियन्स ने औद्योगिक हडताल का आवाहन किया है. जिसे प्रतिसाद देते हुए संयुक्त किसान मोर्चा व संयुक्त कामगार संगठन कृति समिति द्वारा आगामी 16 जनवरी को अमरावती जिले में ग्रामीण बंद व जिलाधीश कार्यालय पर धरना आंदोलन का आयोजन किया गया है. इसके तहत जिलाधीश कार्यालय पर दोपहर 1 से 4 बजे तक धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
इस संदर्भ में संयुक्त किसान मोर्चा के निमंत्रक अशोक सोनारकर व संयुक्त कामगार संगठन कृति समिति के निमंत्रक चंद्रकांत बानुबाकोडे ने बताया कि, कृषि उपज की खरीदी हेतु स्वामीनाथन आयोग की रिफारिशों को लागू करते हुए एमएसटी कानून बनाने, किसानों, खेतीहर मजदूरों, 12 बलूतेदार व असंगठित कामगारों हेतु केंद्रीय कानून बनाने, सुशिक्षित बेरोजगारों को रोजगार का मूलभूत अधिकार देने हेतु केंद्रीय कानून बनाने सभीक्षेत्र में कार्यरत ठेका नियुक्त व मानधन से भी कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने और उन्हें सभी सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने, सरकारी क्षेत्र में किये जा रहे निजीकरण व विनिवेश की प्रक्रिया को तुरंत रोकने जैसी विभिन्न मांगों को लेकर अमरावती जिले में यह आंदोलन किया जाएगा. इस आंदोलन में महाराष्ट्र राज्य किसान सभा, अखिल भारतीय किसान सभा, विदर्भ बलिराजा, प्रकल्पग्रस्त समिति, भारतीय खेतीहर मजदूर यूनियन, महाराष्ट्र राज्य लालबावटा खेतहर मजदूर युनियन, स्वाभिमानी शेतकरी संगठन, किसान पुत्र आंदोलन, अपर वर्धा प्रकल्पग्रस्त समिति, आम आदमी पार्टी, आजाद समाज पार्टी, मराठा सेवा संघ, संभाजी ब्रिगेड, बहुजन संषर्घ समिति, आयटक सीटू व राज्य कर्मचारी संगठन जैसे विभिन्न संगठनों का समावेश रहेगा.
उक्त जानकारी के साथ ही संयुक्त किसान मोर्चा व संयुक्त कामगार संगठन कृति समिति की ओर से तुकाराम भस्मे, प्रा. उदयन शर्मा, प्रा. साहेबराव विधले, अशोक सोनारकर, पी. डी. उके, महेश देशमुख, प्रकाश साबले, प्रा. अरविंद वानखडे, जे. एम. कोठारी, सुभाष पांडे, डी. एस. पवार, सतीश चौधरी, महादेव, गारपवार, मनोज चव्हाण, मनोज तायडे, डॉ. ओमप्रकाश कुटेमाटे, श्याम शिंदे, सुनील मेटकर, देवीदास राउत, संजय मांडवधरे, दिलीप छापामोहन, नीलकंठ ढोके, सुनील देशमुख, प्रा. विजय रोडगे, उमेश शहाणे, किरण गुडधे, एड. चेतन परडखे, अश्विन चौधरी, सुनील घटाले, सुभाष खांडेकर, प्रेमकुमार बोके, चंद्रकांत वडसकर, अनिल वानखडे, प्रफुल देशमुख, महेश जाधव, रमेश सोनुले, राजेंद्र भांबोरे, अभय देव, पंकज आवारे आदि ने सभी से इस ग्रामीण बंद व धरना प्रदर्शन आंदोलन में शामिल होने का आवाहन किया है.

Related Articles

Back to top button