अमरावतीमहाराष्ट्र

1 नवंबर को संत कंवरराम साहिब का शहादत दिन

सिंधुनगर में दी जाएगी भावपूर्ण आदरांजलि

* संत कंवरराम धाम ट्रस्ट व सिंधुनगर बॉईज ग्रुप का आयोजन
अमरावती/दि.30- संपूर्ण विश्व में संत श्री कंवरराम साहिब का शहादत दिन सिंधी समाज द्वारा 1 नवंबर को विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया जाता है. हर साल की तरह इस साल भी संत कंवरराम धाम ट्रस्ट तथा सिंधुनगर बॉईज ग्रुप की ओर से शुक्रवार 1 नवंबर को रात 8.30 बजे से 10 बजे तक पूज्य शदानी दरबार के सामने सिंधुनगर मैदान पर उन्हें भावपूर्ण आदरांजलि अर्पित की जाएगी.
श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन संत कंवरराम साहिब के चतुर्थ ज्योत गद्दीनसीन संत साई राजेशलाल साहिब ‘कंवर’ के सानिध्य में किया गया है. उन्हें पूज्य पंचायते, स्थानीय दरबारों, धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, समाजसेवक, संत प्रेमी, श्रद्धालु मौन श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. श्रद्धांजलि के पश्चात प्रसाद वितरण होगा. इस अवसर पर श्रद्धालुओं से बडी संख्या में उपस्थित रहने का आग्रह आयोजकों द्वारा किया गया है.

* संत कंवरराम की स्मृति में ‘एक दीपक मेरा भी’
संत कंवरराम धाम ट्रस्ट के सचिव नानक आहुजा ने अमर शहीद संत कंवरराम साहिब के शहादत दिवस पर ‘एक दीपक मेरा भी’ इस आयोजन के अंतर्गत सिंधुनगर के मैदान पर उपस्थित रहकर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि देने का आवाहन किया है. वहीं सभी माताएं-बहने भी आकर श्रद्धा का दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित करें, ऐसा आवाहन ज्योति मोरडिया ने किया है. कार्यक्रम स्थल पर दीपक व मोमबत्तियां उपलब्ध रहेगी.

Related Articles

Back to top button