अमरावतीमुख्य समाचार

1 ली से 4 थी की शालाएं हुई शुरू

अमरावती/दि.21– कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए विगत करीब दो वर्षों से बंद पडी कक्षा 1 ली से 4 थी की शालाएं आज सोमवार 21 फरवरी से शुरू हुई. इसके साथ ही लंबे समय बाद नन्हे-मुन्हे बच्चे शालेय पोशाखों में सजकर अपनी-अपनी शालाओं व कक्षाओं में पहुंचे. जिसके चलते सभी सरकारी व निजी शालाओं में आज अरसा बाद छोटे बच्चों की किलकारी नुमा आवाजें गुंजायमान हुई.
बता दें कि, अमरावती जिले में कक्षा 1 ली से 4 थी के कुल 1 लाख 62 हजार 98 विद्यार्थी है. जिनके स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को देखते हुए सरकार द्वारा विगत लंबे समय से 1 ली से 4 थी की कक्षाओं को बंद रखा गया था. वहीं अब कोविड संक्रमण की तीसरी लहर के बीत जाने तथा संक्रमण की रफ्तार सुस्त हो जाने के चलते सरकार द्वारा 1 ली से 4 थी की कक्षाओं को शुरू करने का निर्णय लिया गया है. हालांकि सभी शाला व्यवस्थापनों को स्वच्छता एवं साफ-सफाई के संदर्भ में आवश्यक दिशानिर्देश दिये गये है. इसके तहत एक बेंच पर एक ही बच्चे को बैठने की अनुमति दी गई है. साथ ही शालाओं में मास्क व सैनिटाईजेशन के आवश्यक उपाय करने तथा सभी शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियोें का टीकाकरण रहने को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिये गये है.

Related Articles

Back to top button