सोमवार से शुरू होगी 1 ली से 4 थी की शालाएं
जिलाधीश पवनीत कौर ने जारी किया नया आदेश
अमरावती/दि.17– आगामी सोमवार 21 फरवरी से अमरावती शहर सहित जिले की सभी सरकारी व निजी शालाओं में 1 ली से 4 थी तक की कक्षाएं भी शुरू हो जायेगी. इसे लेकर जिलाधीश पवनीत कौर ने आज ही एक नया आदेश जारी किया है. साथ ही सभी शाला व्यवस्थापनों को बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर कोविड प्रतिबंधात्मक उपायों पर कडाई के साथ अमल करने हेतु कहा है.
बता दें कि, कोविड संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए सरकार के दिशानिर्देशानुसार विगत लंबे समय से 1 ली से 4 थी की कक्षाओं को बंद रखा गया है और इस समय 5 वीं से 12 वीं की कक्षाओं सहित पदवी व पदव्युत्तर विभागों में ही ऑनलाईन पढाई-लिखाई का काम चल रहा है. वहीं अब कोविड संक्रमण की सुस्त होती रफ्तार एवं संक्रमितों की घटती संख्या के मद्देनजर जिला प्रशासन ने 1 ली से 4 थी तक की कक्षाओं को भी कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों का पालन करते हुए शुरू करने का फैसला किया है. जिसके तहत जिलाधीश पवनीत कौर ने शहरी क्षेत्र में मनपा के प्राथमिक शिक्षाधिकारी तथा तहसील व ग्रामीण क्षेत्र में जिप के प्राथमिक शिक्षाधिकारी को शालाओं में कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों का पालन करवाने की जिम्मेदारी सौंपी है. साथ ही सभी तरह के शाला व्यवस्थापनों को बच्चोें की सुरक्षा के लिहाज से कोविड प्रतिबंधात्मक नियमोें का कडाई से पालन करने को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिये है.
* 1 ली से 4 थी के विद्यार्थियों की क्षेत्रनिहाय संख्या
क्षेत्र छात्र छात्राएं कुल
अम. मनपा 19,771 19,069 38,840
अम. ग्रामीण 5,242 4,400 9,642
अचलपुर 8,330 7,991 16,321
अंजनगांव सुर्जी 4,800 4,417 9,217
भातकुली 2,585 2,283 4,868
चांदूर बाजार 5,344 5,020 10,364
चांदूर रेलवे 2,450 2,269 4,719
चिखलदरा 4,094 3,906 8,000
दर्यापुर 4,711 4,334 9,045
धामणगांव 3,461 3,085 6,546
धारणी 6,575 6,538 13,113
मोर्शी 4,469 4,381 8,850
नांदगांव खंडे. 2,955 2,830 5,785
तिवसा 2,691 2,450 5,141
वरूड 6,001 5,646 11,647
कुल 83,479 78,619 1,62,098