अमरावतीमुख्य समाचार

दो वर्ष बाद बडे धूमधाम से मनी आंबेडकर जयंती

शहर सहित जिले में जगह-जगह निकाली गई शोभायात्राएं व रैली

* इर्विन चौराहे सहित 120 स्थानों पर हुआ अभिवादन कार्यक्रम
अमरावती/दि.14- भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की 131 वीं जयंती अवसर पर शहर सहित जिले में जगह-जगह पर शोभायात्राएं व रैली निकाली गई. साथ ही करीब 120 स्थानों पर भीम अभिवादन का कार्यक्रम आयोजीत किया गया. उल्लेखनीय है कि, विगत दो वर्षों से कोविड संक्रमण के खतरे व लॉकडाउन के चलते डॉ. आंबेडकर जयंती पर कोई भव्य-दिव्य आयोजन नहीं हो पाया था. ऐसे में दो वर्ष पश्चात महामानव डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की जयंती बडी धूमधाम के साथ मनायी गई और आंबेडकरवादियों व भीम अनुयायियों ने समाज उध्दारक डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की जयंती बडे ही उत्साहपूर्ण तरीके से मनायी. जिसके तहत सबसे प्रमुख कार्यक्रम अमरावती शहर के इर्विन चौक परिसर स्थित डॉ. आंबेडकर पुतला व स्मारक परिसर में आयोजीत किया गया था. जहां पर पूरा दिन भीम अभिवादन करने आंबेडकरी समाज की भारी-भरकम भीड लगी रही.

संविधान की सुरक्षा हेतु संगठित होना जरूरी
– पालकमंत्री यशोमति ठाकुर का प्रतिपादन
भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की जयंती अवसर पर इर्विन चौक स्थित स्मारक स्थल पर आयोजीत सामूहिक अभिवादन समारोह में हिस्सा लेते हुए राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, महामानव डॉ. बाबासाहब आंबेडकर ने देश को न्याय, स्वातंत्र्य व समता जैसे मूल्यों के साथ ही उन्हीं मूल्यों पर आधारित आदर्श संविधान दिया. जिनकी रक्षा करना हर एक व्यक्ति का कर्तव्य है. अत: इस हेतु सभी का एकजूट होना बेहद जरूरी है. इस समय पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के पुतले पर माल्यार्पण करते हुए उनकी स्मृतियों का अभिवादन भी किया. पूर्व राज्यमंत्री डॉ. सुनील देशमुख की अध्यक्षता में आयोजीत इस कार्यक्रम में पूर्व न्यायमूर्ति डी. जी. कोलसे पाटील, विधायक बलवंत वानखडे, श्री. शिवाजी शिक्षा संस्था के हर्षवर्धन देशमुख रिपाइं नेता डॉ. राजेंद्र गवई, वरिष्ठ पत्रकार एड. दिलीप एडतकर, पूर्व जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम, पूर्व महापौर विलास इंगोले, तथा पुतला सौंदर्यीकरण समिती के किशोर बोरकर उपस्थित थे. इस अवसर पर पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने सभी उपस्थितों को आंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं भी दी. साथ ही सभी गणमान्यों ने अपने समयोचित विचार व्यक्त किये.

* 500 संविधान पुस्तकों का हुआ वितरण
आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में भीमा-कोरेगांव विजय स्तंभ प्रतिकृति मानवंदना आयोजन समिती तथा विदर्भ संकल्प टीवी द्वारा इर्विन चौराहे पर भीम अभिवादन करने हेतु उपस्थित नागरिकों में संविधान की 500 प्रतिलिपियों का वितरण किया गया. इस समय समाजभूषण मधुकरराव अभ्यंकर, वरिष्ठ मार्गदर्शक वसंतराव गवई, अपर आयुक्त सुरेश वानखडे, पुलिस उपायुक्त विक्रम साली, विशेष कार्यकारी अधिकारी अनिल भटकर, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राहुल आठवले, पूर्व लेखाधिकारी सदानंद वानखडे सहित सर्वश्री राजाभाउ गुडधे, दीपक धुरंधर, कैलाश मोरे, अनिल बागडे, पुरूषोत्तम हरवाणी, डॉ. नरेश तायडे, सुनील वानखडे, इंजी. महेंद्र कांबले, इंजी. संजय थोरात, धनंजय गुलदेकर, एड. मनीष सिरसाठ, सुरेश दहिकर व सुभेदार प्रदीप गायकवाड बतौर प्रमुख अतिथी उपस्थित थे. इस आयोजन की सफलतार्थ सर्वश्री गजानन इंगले, सतीश नाईक, एड. सिध्दार्थ शेंडे, शिवा प्रधान, पांडुरंग सुर्वे, सुखदेव ढोके, कपिल धवने, किशोर सरदार, राजू गोंडाणे, योगेश घुगरे, साहिल नवाले, सुभाष गडलिंग, अवधूत मकेश्वर, वाल्मिक डोंगरे, रविंद्र लोणारे, धनराज खर्चान, एड. प्रभाकर वानखडे, सुरेंद्र शर्मा, आरती ठाकुर, सरला इंगले, ज्ञानेश्वर डोंगरे, कंचन आडोले, त्रिवेणी मकेश्वर, मेघा ढवाले, आशा मेश्राम, सुशील नागदिवे, राहुल तायडे, दीपक इंगले, रवि गवई, मनीष गुलदे, योगेश बिसांद्रे, शिलानंद झांबरे, वा. ना. वानखडे, मधुकर वानखडे, रविंद्र इंगले, सुखदेव राउत, प्रकाश खवले, रूपराव सवाई, चरण बनसोड, प्रल्हाद दामोदरे, बंडू आठवले, तारीक शेख, नंदकुमार तायडे, प्रतिभा प्रधान, सरिता तलवारे, प्रतिभा वानखडे, अनिता जवंजाल, कुंदा डांगे, ज्योती भंडारी, बेबी मोहोड, आशा नागदिवे, सुनंदा ठाकरे आदि ने महत प्रयास किये.

* न्या. कोलसे का संविधान पर हुआ व्याख्यान
डॉ. बाबासाहब आंबेडकर पुतला सौंदर्यीकरण समिती द्वारा इर्विन चौराहे पर आयोजीत अभिवादन कार्यक्रम के दौरान आज सुबह 9.30 बजे पूर्व न्यायमूर्ति बी. जी. कोलसे पाटील ने ‘भारत के संविधान पर लगा किसका ग्रहण’ विषय पर अपना व्याख्यान दिया. पालकमंत्री यशोमति ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजीत इस व्याख्यान में बतौर प्रमुख अतिथी कांग्रेस के शहराध्यक्ष व मनपा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष बबलु शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, पूर्व कुलगुरू डॉ. गणेश पाटील, एड. पी. एस. खडसे, प्राचार्य गोपीचंद मेश्राम, डॉ. बी. आर. देशमुख, दिनेश खोडके, रामभाउ पाटील व जगदीश गोवर्धन बतौर प्रमुख अतिथी उपस्थित थे. साथ ही इस समय इर्विन चौराहे पर उपस्थित हजारों नागरिकों ने भी इस व्याख्यान का लाभ लिया.

* एकता रैली का हुआ आयोजन
– कई रंगारंग कार्यक्रम भी हुए
दो वर्ष के अंतराल पश्चात 14 अप्रैल को एकता रैली आयोजन समिती द्वारा इर्विन चौराहे पर सुबह 11 बजे डॉ. बाबासाहब आंबेडकर का सामूहिक अभिवादन किया गया. जहां पर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति देने के साथ ही डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जयंती विशेषांक का विमोचन करते हुए पुरस्कार वितरण किया गया. साथ ही दोपहर 2 बजे हिंदी गीतों व गजलों की महफिल सजाई गई और अपरान्ह 4 बजे हिंदी हास्य कवि सम्मेलन, रमाई नाटक का एकांकी मंचन, भीम संगीत व भाषण का आयोजन भी हुआ. इससे पहले सुबह 9 बजे एकता रैली आयोजन समिती द्वारा समूचे शहर में एकता रैली निकाली गई. इस समय मुख्य संयोजक राजू नन्नावरे, समिती अध्यक्ष अनंत गुढे, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. गोविंद कासट, सामाजिक कार्यकर्ता सलीम मिरावाले, सुदर्शन गांग व अरूण आठवले प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

* प्रहार ने बांटा 131 किलो का लड्डू
भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की 131 वीं जयंती के अवसर पर प्रहार जनशक्ति पार्टी, प्रहार युवक आघाडी, प्रहार महिला आघाडी, प्रहार कामगार आघाडी तथा प्रहार अपंग क्रांति दल की ओर से इर्विन चौराहे पर 131 किलो बुंदी के लड्डू का वितरण किया गया. साथ ही इर्विन चौराहे पर उपस्थित होनेवाले भीम अनुयायियों के लिए दो क्विंटल मसाला भात व कश्मिरी हलवे सहित ठंडे पेयजल के वितरण की व्यवस्था भी की गई. इस समय प्रहार जनशक्ति पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष व राज्यमंत्री बच्चु कडू प्रमुख तौर पर उपस्थित थे. जिन्होंने डॉ. आंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए भीम स्मृतियों का अभिवादन किया.

* आजाद समाज पार्टी ने किया छांछ का वितरण
डॉ. आंबेडकर जयंती के अवसर पर आजाद समाज पार्टी के महासचिव मनीष साठे के नेतृत्व में इर्विन चौराहे पर छांछ का वितरण करने के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस अवसर पर आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.

* स्वराज संगठन ने काटा 131 किलो का केक
वहीं स्वराज संगठन की ओर से इर्विन चौराहे पर आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में 131 किलो का केक काटते हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसके तहत समाज प्रबोधनकार ऋषिकेश रेले व गायक संविधान मनोहरे की प्रमुख उपस्थिति में समाज प्रबोधनात्मक कार्यक्रम व भीम-बुध्द गीतों का कार्यक्रम आयोजीत किया गया. इस समय आयोजक प्रवीण बनसोड, अमोल इंगले व अनंत इंगले प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

Back to top button