* अपने ही परिजनों सहित कुल 12 लोगों के खिलाफ दर्ज करायी गई शिकायत
अमरावती/दि.31– स्थानीय चैतन्य कालोनी परिसर स्थित पूनम इलेक्ट्रॉनिक्स, सोफा एन्ड चेअर्स नामक शोरूम से 2 करोड 7 लाख 50 हजार रूपये का माल चुरा लिये जाने को लेकर शोरूम के संचालक अमितकुमार अनिलकुमार अग्रवाल द्वारा फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में दर्ज करायी गई है. साथ ही इस मामले में अमित अग्रवाल ने अपने चाचा संजयकुमार रतनलाल अग्रवाल, देवेंद्र द्वारकादास अग्रवाल, राजकुमार रतनलाल अग्रवाल, दो चचेरे भाई चेतन संजयकुमार अग्रवाल व यश राजकुमार अग्रवाल सहित पंकज कमलकिशोर खंडेलवाल, शुभम किशोर घोडेस्वार, वैभव मोरे, सुनील पुंडलीक नवले, नरेंद्र रामभाउ कदम, गणेश आंबटकर व सुरेश वडी इन 12 लोगों के खिलाफ चोरी का आरोप लगाया है.
बता दें कि, अमरावती शहर में इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों सहित सोफा व चेअर जैसे फर्निचर की बिक्री के क्षेत्र में पूनम शोरूम का काफी प्रतिष्ठापूर्ण नाम है और शहर में अलग-अलग स्थानों पर पूनम शोरूम स्थापित है. इस मामले में मुख्य आरोपी बनाये गये संजय अग्रवाल व फिर्यादी रहनेवाले अमित अग्रवाल रिश्ते में चाचा-भतीजे है तथा फिर्यादी अमित अग्रवाल ने पुलिस में दी गई अपनी शिकायत में कहा है कि, चैतन्य कालोनी परिसर स्थित पूनम शोरूम को लेकर नागपुर हाईकोर्ट द्वारा दिये गये फैसले के संदर्भ में बात करने के लिए उसे संजय अग्रवाल ने बुलाया था और उससे 7 करोड रूपये मांगे थे. यह रकम देने से इन्कार किये जाने पर संजय अग्रवाल ने उसके साथ गाली-गलौच करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी. साथ ही अपने बेटों व साथियों के साथ मिलकर 23 दिसंबर से 30 दिसंबर के दौरान चैतन्य कालोनी स्थित पूनम शोरूम से ऍपल व लिनोवो कंपनी के 2 लैपटॉप, टीवीएस स्कूटी पेप, होंडा यूनिकॉन बाईक, पूनम रंगोत्सव के गिफ्ट कार्ड, डिवीआर कैमेरा, स्टेशनरी व गिफ्ट वाउचर, बायोमेट्रिक सिस्टीम, रियल मी कंपनी के दो एलईडी टीवी, दो पेनड्राईव व 2 करोड रूपये मूल्य के फर्निचर एवं 18 हजार रूपये नकद सहित कूल 2 करोड 7 लाख 50 हजार रूपयों का साहित्य चुरा लिया.
अमित अग्रवाल द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस द्वारा भादंवि की धारा 379, 504, 506(ब) व 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. साथ ही फ्रेजरपुरा विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त दत्तात्रय ढोले, पुलिस निरीक्षक राहुल आठवले तथा परिविक्षाधीन पीएसआई भारती मामनकर ने चैतन्य कालोनी परिसर स्थित पूनम शोरूम को भेट दी तथा मौके का पंचनामा करते हुए अपनी जांच शुरू की.