2.10 करोड नये वोटर्स राज्य की राजनीति की तय करेंगे दिशा!
विदर्भ में युवा वोटर्स की संख्या 4.49 लाख
* पहली बार करेंगे मतदान, क्या नई सोच आएगी सियासत में
नागपुर/दि.16 – 18 से 29 साल के 2 करोड 10 लाख से अधिक नये वोटर्स महाराष्ट्र की मतदाता संख्या के 22 प्रतिशत कह सकते हैं. वह प्रदेश की राजनीति की दिशा और सोच तय करेंगे. विदर्भ में ही नये वोटर्स की तादाद 4.49 लाख है. निश्चित ही अगले बुधवार को होने जा रहे विधानसभा के मतदान में इन युवाओं के सहभाग से महाराष्ट्र के बेहतर भविष्य के लिए कोई बडा, रचनात्मक निर्णय की आशा की जा सकती है.
19 साल की निहारिका सचानी कहती है कि, शिक्षा क्षेत्र में पारदर्शिता और समानता होनी चाहिए. स्वयं बिजनेस की डिग्री की छात्रा निहारिका ने कहा कि, वह ऐसी व्यवस्था से सख्त नाराज है, जिसमें कुछ विद्यार्थियों को ग्रेस मार्क दिये जाते हैं. उसी प्रकार पेपर लीक की घटना से भी विद्यार्थियों पर बडा असर पडता है. निहारिका ने कहा कि, लाखों विद्यार्थी कडा परिश्रम करते है. अध्ययन करते है, जबकि अनुचित रुप से कुछ लोगों को फायदा मिल जाता है. वे चाहती है कि, नई सरकार इस बारे में उचित व्यवस्था करे. निहारिका ने कहा कि, विद्यार्थी हित में परीक्षा के संशोधन लागू होने चाहिए.
20 वर्ष के मयूख तांबे ने बताया कि, वह डाटा सायंस के विद्यार्थी है. उनका कहना रहा कि, अधोसंरचना विशेषकर अच्छी सडकों का अभाव युवाओं को चिंतित करता है. हमारी बढती जनसंख्या की वजह से सडकों का बेहतर रखरखाव जरुरी है. जिससे यातायात की समस्याओं को कम किया जा सके. मयूख ने समाज के कार्यक्रमों और रैलियों की वजह से यातायात में बाधा को बडी समस्या बतलाया.
नाइशा वाझिरानी ने कहा कि, महिलाएं लगातार असुरक्षित महसूस कर रही है. 18 वर्ष की नाइशा का कहना रहा कि, युवा महिला मतदाताओं के लिए महिना सुरक्षा एक बडा विषय है. महिलाएं मजबूत संरक्षण और जागरुकता की पहल चाहती है. सार्वजनिक जगहों पर और कार्यस्थलों पर महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही है. सरकार को इस बारे में निर्णय और कृति करना चाहिए. नाइशा ने कहा कि, ऐसी व्यवस्था हो कि, महिलाएं सुदृढ हो और सभी जगह अपने आप को सुरक्षित महसूस करें.
19 वर्ष की रिया हीरानी कानून की छात्रा है. रिया ने कहा कि, सरकार सभी समाज को आदर सम्मान दे. सही समानता वहीं है कि, सभी समुदायों के साथ बराबर व्यवहार हो, किसी के साथ पक्षपात या भेदभाव नहीं होना चाहिए. 20 वर्ष के देव क्यावल ने भी किफायती बिजनेस शिक्षा के साथ भारतीय संस्कृति को आधुनिक परिप्रेक्ष्य में ढालकर संस्कृति जतन की अपेक्षा व्यक्त की. क्यावल भी विधि की पढाई कर रहे है. उन्होंने कहा कि, सरकार को युवाओं, इंटरप्राइज, संस्कृति और ज्ञान को प्राथमिकता देनी चाहिए. शहर में महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की गश्त और अच्छी निगरानी की भी अपेक्षा देव क्यावल ने व्यक्त की.
अन्य विधि छात्र हर्ष घाटे ने कहा कि, उच्च कौशल्य प्राप्त कर्मियों के लिए रोजगार सृजन पर ध्यान दिया जाना चाहिए. अमेरिका में बदलती ग्रीन कार्ड नितियों के कारण भारत लौट रहे लोगों को यहां अच्छे अवसर मिलने चाहिए. हर्ष ने कहा कि, किफायती स्वास्थ्य सेवाएं होने से भारत इस क्षेत्र में स्वास्थ्य राजधानी बन सकता है. 21 वर्ष के नील कान्हेरे ने कहा कि, छात्र राजनीति में संशोधन होना चाहिए. युवाओं को मॉडर्न करियर के लिए बेहतर प्रशिक्षण और प्रात्याक्षिक पर भी नील का जोर रहा.
* जिला निहाय युवा वोटर्स
निर्वाचन क्षेत्र लडके लडकियां अन्य कुल
बुलढाणा 32,224 18,929 2 51,155
अकोला 21,705 15,853 0 37,558
वाशिम 14,185 10,627 0 24,812
अमरावती 26,909 20,007 4 46,920
वर्धा 14,775 13,145 1 27,921
नागपुर 53,220 47,954 8 10,1182
बडनेरा 13,780 11,625 0 25,605
गोंदिया 14,036 11,486 1 25,523
गडचिरोली 9,915 7,749 1 17,665
चंद्रपुर 21,797 17,515 2 39,314
यवतमाल 29,208 22,677 4 51,889
कुल 4,49,544