अमरावतीमहाराष्ट्र

गुम हुए मोबाइल से 2.12 लाख रुपए का चूना

अमरावती/दि.15– गुम हुए मोबाइल का बैंक डेटा इस्तेमाल कर नांदगांव खंडेश्वर तहसील के एक व्यक्ति के साथ 2 लाख 12 हजार 220 रुपए की ऑनलाइन ठगी की गई.
26 से 29 अक्तूबर 2024 के दौरान यह जालसाजी का सिलसिला चला. इस प्रकरण में नांदगांव खंडेश्वर पुलिस ने अब्दूल जमीर अब्दूल जमील (39) की शिकायत पर 12 मार्च की रात पश्चिम बंगाल के बेलतारा निवासी लक्ष्मीकांत राय, ज्ञानसिंग येडबन व तीन अज्ञात बैंक खाताधारकों के खिलाफ जालसाजी व आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

 

Back to top button