अमरावती

प्लॉट बेचकर 2. 17 करोड की हेराफेरी

ले आउट मालक की शिकायत पर 6 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज

आरोपी गिरफ्तार, 17.30 लाख का माल बरामद
चांदुर बाजार/ दि. 13- चांदुर बाजार परिसर के शिरजगांव बंड ग्राम पंचायत अंतर्गत माउलीनगरी 1 व 2 थे. 62 प्लॉट अलग से बेचकर 2 करोड 17 लाख 4 हजार 553 रूपए की धोखाधडी की. लेआउट मालिक मनोज घनश्याम मोटवानी (50, हिंगनघाट ) की शिकायत पर चांदुर बाजार पुलिस ने मुद्रांक विक्रेता समेत 6 लोगों के खिलाफ धोखाधडी का अपराध दर्ज किया. इस मामले में महिला आरोपी व धोराड के हर्षल घोंगडे के घर से सोने के गहने, बाँड, पासबुक, कार , मोटर साइकिल ऐसे कुल 17 लाख 30 हजार 740 रूपए का माल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, ऐसी जानकारी पुलिस ने दी.
मोटवानी ने चांदुर बाजार के शिरजगांव बंड परिसर में लेआउट निकालकर प्लॉट बेचना शुरू किया. जॉन्टी वैरागडे ने गैर फायदा उठाते हुए सहयोगियों की सहायता से माउली 1 के 25 और माउली 2 के 37 प्लॉट मूल मालिक के नाम से नकली हस्ताक्षर कर बेच डाले. इस मामले में मूल मालिक ने 2 करोड 17 लाख 4 हजार 543 रूपए की धोखाधडी करने की शिकायत की थी. इस पर चांदुर बाजार पुलिस ने दो महिला आरोपी समेत निलेश उर्फ जॉन्टी वैरागडे, युवराज वैरागडे, विनोद फोंड , 2 महिला के खिलाफ दफा 420, 468, 471, 34 के तहत अपराध दर्ज किया. महिला आरोपी ने हर्षल घोंगडे के घर छिपाकर रखा माल बरामद कर लिया है.

Related Articles

Back to top button