अमरावती

ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 2.21 लाख की धोखाधडी

4 नामजद, आशियाड कालोनी की घटना

अमरावती/दि.10 – आशियाड कालोनी में रहने वाली एक 53 वर्षीय महिला को यूट्यूब चैनल पर प्रलोभन देते हुए ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर महिला व उनकी सहेली के पति के खाते से 2 लाख 21 हजार 300 रुपए निकालकर धोखाधडी की. इस मामले में साइबर अपराध शाखा पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ सूचना तकनीकी ज्ञान की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.
शिकायतकर्ता महिला ने साइबर सेल पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार प्रॉफिट वे ट्रेडिंग ऑफिशियल नामक यूट्यूब चैनल व टेलिग्राम चैनल ज्वाईंड किया. उसके बाद 4 आरोपियों ने दर्ज मोबाइल क्रमांक से महिला के खाते से 1 लाख 90 हजार 300 रुपए, उनकी भतीजे के खाते से 10 हजार 500 और उनकी सहेली के पति के बैंक खाते से 20 हजार 500 ऐसे कुल 2 लाख 21 हजार 300 रुपए ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर लेकर धोखाधडी की. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ दफा 419, 420, सहधारा 66, सूचना तकनीकी ज्ञान कानून के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.

Related Articles

Back to top button