अमरावती

ऑनलाइन धोखाधडी के 2.28 लाख रुपए शिकायतकर्ताओं को वापस दिलाये

सायबर सेल पुलिस दल का उल्लेखनिय कार्य

शिकायतकर्ताओं ने पुलिस आयुक्त समेत पुलिस कर्मियों का माना आभार
अमरावती- दि.30  विभिन्न प्रलोभन देकर शिकायतकर्ताओं को सायबर ठगबाजों ने ऑनलाइन तरीके से चुना लगाया. इसकी शिकायत के बाद सायबर सेल पुलिस के दल ने ट्रांजक्शन का अभ्यास, तकनीकी तहकीकात कर कडी मेहनत के बाद शिकायतकर्ताओं को ऑनलाइन तरीके से गए धोखाधडी के 2 लाख 28 हजार 300 रुपए वापस दिलाने में सफलता पायी. इसपर पीडित शिकायतकर्ताओं ने पुलिस आयुक्त व पुलिस कर्मचारियों का आभार माना.
दत्त चौक बुधवारा निवासी अरुण चुने को बिजली आपूर्ति बंद करने का वॉटस्एप पर मैसेज भेजकर एप डाउनलोड करने लगाया और ऑनलाइन 2 लाख 25 हजार रुपए का चुना लगाया था. गाडगे नगर में रहने वाली प्रणिता घोटे को नौकरी का प्रलोभन देकर 10 हजार 750 रुपए का चुना लगाया. टोपे नगर के किशोर देशमुख को भी उसी तरह बिजली आपूर्ति बंद करने के बहाने 78 हजार 84 रुपए से लूट लिया. उत्तम नगर में रहने वाली सुनीता दिघाडे ने ऑनलाइन हेअर मशीन खरीदी, परंतु 7 हजार 550 रुपए देने के बाद भी मशीन मिली ही नहीं. इस तरह शिकायत प्राप्त होने पर सायबर सेल पुलिस ने कडी मेहनत के बाद अरुण चुने को 2 लाख रुपए, अनिता गोटे को 10 हजार 750 रुपए, किशोर देशमुख को 10 हजार रुपए, सुनीता दिघाटे को 7 हजार 550 ऐसे कुल 2 लाख 28 हजार 300 रुपए वापस दिलाने में सफलता पायी. इसपर शिकायतकर्ताओं ने पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह व सायबर पुलिस दल को पुष्पगुच्छ देकर आभार माना.

 

Related Articles

Back to top button