कनाडा में नौकरी का झांसा देकर 2.30 लाख रुपए की जालसाजी

अमरावती/दि.17 – स्थानीय राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत साईनगर परिसर में रहनेवाले आकाश प्रकाश प्रांजले नामक 36 वर्षीय युवक को कनाडा में नौकरी लगाकर देने का झांसा देते हुए उसके साथ 2.30 लाख रुपए की जालसाजी की गई. इस मामले में राजापेठ पुलिस ने अरुण गोस्वामी (45, कोलकाता) के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक आकाश प्रांजले व अरुण गोस्वामी एक ही स्थान पर नौकरी रहने के चलते एक-दूसरे को पहचानते थे. कुछ समय बाद आकाश प्रांजले ने वह नौकरी छोड दी तो अरुण गोसावी ने उसे कनाडा में नौकरी लगाकर देने की बात कही और आकाश से ढाई लाख रुपए मांगे, तो आकाश ने अपने अकाउंट से अरुण के अकाउंट में 2 लाख 30 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए. जिसके बाद आकाश ने कई बार फोन करते हुए अरुण गोस्वामी से अपनी नौकरी के बारे में पूछा. तो अरुण ने टालमटोल करनी शुरु की. साथ ही नौकरी का मामला प्रोसेस में रहने की बात कहते हुए पैसे वापिस नहीं होने की बात भी कही. साथ ही उसने अपना फोन भी बंद कर दिया. ऐसे में अपने साथ हुई जालसाजी की बात समझ में आते ही आकाश ने राजापेठ पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर राजापेठ पुलिस ने भादंवि की धारा 406 व 420 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की.

Back to top button