अमरावती/दि.30 – किसी जमाने में लोगों के पास परिवार की जरुरत के लिहाज से इक्का-दुक्का वाहन हुआ करते थे. परंतु इन दिनों हर घर में परिवार के प्रत्येक सदस्य के लिए अलग-अलग वाहन रहने का चलन बढ गया है. जिसके चलते विभिन्न तरह के दुपहिया व चारपहिया वाहनों की जमकर विक्री हो रही है. ऐसे में शहर सहित जिले की सडकों पर वाहनों की बेतहाशा भीड बढ रही है. साथ ही आवाजाही को सुगम बनाने हेतु चौडी की गई सडकें भी अब छोटी संकरी पडने लगी है. इस बात को इसी से समजा सकता है कि, विगत 4-5 वर्षों के दौरान ही अमरावती जिले में करीब 2 लाख 30 हजार 498 वाहन बढ गए है.
स्थानीय प्रादेशिक परिवहन कार्यालय द्बारा उपलब्ध कराए गए आंकडों के मुताबिक वर्ष 2018 में अमरावती जिले में सभी तरह के वाहनों की कुल संख्या 7 लाख 3 हजार 464 थी, जो जून 2023 तक बढकर 9 लाख 33 हजार 962 पर जा पहुंची है. वर्ष 2018 में अमरावती जिले में 6 लाख 59 हजार 355 दुपहिया व चारपहिया वाहन थे. वहीं मालवाहक वाहनों की संख्या 44 हजार 109 थी. इसके बाद वर्ष 2020-21 तथा 2021-22 इन दो वर्षो के दौरान कोविड संक्रमण व लॉकडाउन का दौर रहने के चलते वाहनों की खरीदी की रफ्तार काफी सुस्त रही. लेकिन इसके बाद वाहन खरीदी में अच्छी खासी वृद्धि हुई. जून 2023 के अंत तक जिले में 9 लाख 33 हजार 962 वाहन रहने की जानकारी प्रादेशिक परिवहन विभाग के पास दर्ज है. जिसमें 7 लाख 61 हजार 499 मोटर साइकिल, स्कूटर व मोपेड जैसे दुपहिया वाहनों का समावेश है. इसके अलावा अमरावती आरटीओ में अब तक 7 हजार 344 ई-बाइक व 101 ई-कार का भी पंजीयन हुआ है.
* 5 वर्ष में बढी वाहनों की संख्या (2018 से जून 2023)
वाहन संख्या वृद्धि
दुपहिया 1,77,975
कार/जिप 22,678
ऑटो रिक्षा 4,265
मिनी बस 96
स्कूल बस 140
ट्रक/लॉरी 2,717
डिलेवरी वैन 3,178
ट्रैक्टर 7,578
ट्रॉली 1,535
एम्बुलेंस 103
ई-रिक्षा 83
लक्झरी बस 61
टैक्सी 61
अन्य वाहन 748
* वर्ष निहाय वाहनों का पंजीयन
वाहन 2018- 19 2019- 20 2 020-21 2021-22 2022-23
दुपहिया 40,830 39,417 29,491 31,123 34,662
कार/जिप 3,990 4,082 4,128 4,871 5,202
ऑटो रिक्षा 1,845 1,248 168 268 688
मिनी बस 35 53 04 08 04
स्कूल बस 63 42 30 00 00
टैक्सी 53 38 00 00 00
एम्बुलेंस 05 357 18 55 08
मल्टी आर्किकल वेहिकल 07 19 00 00 00
ट्रक/लॉरी 338 357 126 624 1,272
डिलेवरी वैन 937 1,688 739 344 193
ट्रैक्टर 718 1,044 1,524 1,873 2,209
ट्रॉली 245 277 357 01 00
अन्य वाहन 143 137 96 494 690
* विगत कुछ वर्षों के दौरान नये वाहनों की जमकर खरीददारी हुई है. जिसके चलते शहर सहित जिले में सडकों पर वाहनों की संख्या काफी अधिक बढ गई है. ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति ने वाहन चलाते समय अपने वाहन की रफ्तार पर नियंत्रण रखना चाहिए तथा यातायात नियमों का पालन करना चाहिए. विशेष तौर पर दुपहिया वाहन चालकों ने वाहन चलाते समय हेल्मेट का प्रयास करना ही चाहिए और कम उम्र वाले बच्चों को अभिभावकों ने वाहन नहीं देना चाहिए.
– राजाभाउ गिते,
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, अमरावती.