अमरावती

ऐनी डेस्क एप डाउनलोड करते हुए 2.30 लाख रुपए साफ

साइबर ठगबाजों ने व्यापारी को लगाया ऑनलाइन चूना

अमरावती/दि.30 – स्थानीय खोलापुर गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत मालीपुरा निवासी सागर जानराव सावरकर नामक 33 वर्षीय व्यक्ति से उसके क्रेडिट कार्ड का तमाम पर्सनल डेटा हासिल करने के बाद उसे एनी डेस्क नामक एप डाउनलोड करने हेतु कहते हुए उसके बैंक खातों से 2 लाख 30 हजार रुपए उडा लिए गए. एक के बाद एक अपने अलग-अलग बैंक खातों से रकम निकाले जाने के मैसेज प्राप्त होते ही उक्त व्यापारी हडबडा गया और उसने तुरंत साइबर पुलिस स्टेशन पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई.
सागर जावरकर द्बारा दी गई शिकायत के मुताबिक एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे मोबाइल फोन के जरिए संपर्क किया और खुद को क्रेडिट कार्ड कंपनी से संबंधित व्यक्ति बताते हुए सागर जावरकर से उसके क्रेडिट कार्ड के बारे में तमाम जानकारियां हासिल की. साथ ही उसे अपने मोबाइल पर एनी डेस्क नाम का एप डाउनलोड करने हेतु कहा. सागर जावरकर ने जैसे ही एनी डेस्क नामक एप को डाउनलोड किया वैसे ही उसके एसबीआई क्रेडिट कार्ड से 71 हजार 200 रुपए, एसबीआई बचत बैंक से 59 हजार 582 रुपए, बैंक ऑफ बडौदा के बचत खाते से 99 हजार 164 रुपए ऐसे कुल 2 लाख 29 हजार 946 रुपए ऑनलाइन तरीके से निकाल लिए गए. इस शिकायत के आधार पर साइबर सेल पुलिस ने अज्ञात ठगबाज के खिलाफ भादंवि की धारा 419 व 420 सहित सूचना तकनीक, ज्ञान कानून की धारा 66 (ड) के तहत अपराध दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरु की है.

Related Articles

Back to top button