अमरावतीमहाराष्ट्र

चार स्वास्थ उपकेंद्र के लिए 2.33 करोड की निधि

विधायक राजेश वानखडे के प्रयास सफल

अमरावती /दि. 3– तिवसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत अमरावती तहसील के डवरगांव, करजगांव, केकतपुर और नरसिंगपुर स्थित आयुष्यमान स्वास्थ मंदिर उपकेंद्र की इमारत के निर्माण कार्य के लिए 2 करोड 33 लाख रुपए की निधि जिला परिषद स्वास्थ अभियान द्वारा मंजूर की गई है. तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक राजेश वानखडे के अथक प्रयासों से चारों ही स्वास्थ उपकेंद्र का इस निधि से निर्माण कार्य किया जाएगा.
मंजूर की गई निधि से स्वास्थ उपकेंद्र की इमारत सहित विद्युतीकरण तथा वैद्यकीय सुविधा व अन्य सुविधा उपलब्ध की जाएगी. अमरावती तहसील के डवरगांव, करजगांव, केकतपुर, नरसिंगपुर स्वास्थ उपकेंद्र की इमारत पिछले अनेक सालों से जर्जर अवस्था में थी. जिसकी वजह से मरीजों को सुविधा देने में दिक्कते आ रही थी. जब इस बात की जानकारी विधायक राजेश वानखडे को मिली, विधायक वानखडे ने तुरंत राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, स्वास्थ मंत्री प्रकाश आबिटकर से संपर्क कर निधि की मांग की. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उपकेंद्र के लिए तुरंत 2 करोड 33 लाख रुपए की निधि उपलब्ध करावाने के निर्देश स्वास्थ विभाग को दिए और स्वास्थ विभाग ने निधि मंजूर की. विधायक राजेश वानखडे द्वारा किए गए प्रयास सफल हुए, जिसमें उनका अभिनंदन किया जा रहा है.

Back to top button