अमरावती

बेमौसम बारिश से 2.4 लाख हेक्टेयर क्षेत्र बाधित , 610 मवेशियों की मौत

पंचनामे शुरू, चार दिनों में भारी नुकसान

अमरावती/दि.2– अमरावती विभाग में पिछले चार दिनों में बेमौसम बारिश के कारण करीबन 2 लाख 3 हजार 764 हेक्टेयर क्षेत्र की फसलों को नुकसान पहुंचा है. इस आपदा ने छोटे-बडे 610 मवेशियों की मृत्यु हुई है और 140 मकानों को नुकसान पहुंचने प्राथमिक रिपोर्ट है. इस बाधित क्षेत्र के पंचनामे अब शुरू हुए है.

जमीन में नमी कम रहने से रबी की बुआई खतरे मेंं रहते बेमौसम बारिश से राहत मिली है. जमीन की आद्रता बढने से रबी की बुआई में तेजी आनेवाली है. बेमौसम बारिश का लाभ रहा तो भी बुलढाणा, यवतमाल जिले में खरीफ फसलों का भारी नुकसान भी हुआ है. चार दिनों में अतिवृष्टि के कारण 610 भेड बकरी समेत बैलों की मृत्यु हुई. 26 नवंबर को 185 भेड और बकरी, 27 को 244, 28 को 130 तथा 29 नवंबर को 51 मवेशियों की मृत्यु हुई. इसके अलावा बेमौसम बारिश के दौरान 140 मकानों को क्षति पहुंची है.

* यवतमाल, बुलढाणा जिले मेें सर्वाधिक नुकसान
– बेमौसम बारिश के कारण चार दिनों में 2 लाख 3 हजार 764 हेक्टेयर क्षेत्र के कपास, तुअर, चना, सब्जी, प्याज, संतरा, केले आदि फसलों को भारी नुकसान पहुंचा हैं.
– विभागीय आयुक्त कार्यालय की जानकारी के मुताबिक 26 नवंबर को 34413 हेक्टेयर, 27 नवंबर को 6619 हेक्टेयर, 28 नवंबर को 132294 तथा 29 नवंबर को 30438 हेक्टेयर क्षेत्र में नुकसान हुआ है.
– सर्वाधिक नुकसान यवतमाल, बुलढाणा और अमरावती जिले में होने की प्राथमिक रिपोर्ट है बाधित क्षेत्र का यंत्रणा के जरिए सर्वेक्षण शुरू हुआ है.

Related Articles

Back to top button