![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2023/11/Untitled-14-copy.jpg?x10455)
परतवाडा/दि.1– स्थानीय पंजाब नैशनल बैंक में रकम जमा करने हेतु कतार में खडे व्यक्ति की बैग से किसी भी ढाई लाख रुपए की नगद रकम चूरा ली. यह जानकारी सामने आते ही बैंक प्रशासन में हडकंप व्याप्त हो गया है. वहीं परतवाडा पुलिस संदेहित आरोपी की खोजबीन कर रही है.
जानकारी के मुताबिक सुनिल आमोकार (37, नरसाला) किसी निजी कंपनी में काम करते है, जो सोमवार की दोपहर 2.30 बजे के आसपास अपनी बैग में 14 लाख 20 हजार 591 रुपए रखकर इस रकम को बैंक में भरने हेतु बैंक के कैश डिपॉझिट काउंटर की लाइन में खडे थे. इस समय लाइन में और भी कई लोग खडे थे तथा लाइन के आसपास काफी लोगों की भीड थी. सुनील आमोकार जब कतार में आगे बढते हुए कैश काउंटर पर पहुंचे, तो उन्हें अपने बैग की चेन खुली दिखाई दी. जिसे देखते ही संदेह होने पर उन्होंने तुरंत बैग में रखी कैश को गिना, तो उसमें 14 लाख 20 हजार 591 रुपए की बजाय 11 लाख 70 हजार 591 रुपए ही पाए गए. यानि सीधे-सीधे बैग में ढाई लाख रुपए कम थे. इस समय उन्होंने पूरी बैग को खंगाल लिया, लेकिन 500 रुपए वाले 5 बंडल दिखाई नहीं दिए. ऐसे में उन्होंने तुरंत ही अपनी कंपनी के अधिकारियों और बैंक अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. बैंक परिसर के भीतर ही एक ग्राहक की बैग से नगद रकम गायब हो जाने के चलते बैंक परिसर में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त हो गया. पश्चात सुनिल आमोकार ने परतवाडा पुलिस थाने ने इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर परतवाडा पुलिस ने अज्ञात चोर की तलाश करनी शुरु कर दी गई है.