अमरावतीमहाराष्ट्र

ढाई लाख विद्यार्थी देगे विद्यापीठ की ग्रीष्मकालीन परीक्षा

अमरावती /दि.16 – संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के नियमित ग्रीष्मकालीन परीक्षा की 30 अप्रैल से शुरुआत हो रही है. इस निमित्त प्रशासन ने नियोजन किया है. 173 केंद्रो पर ढाई लाख विद्यार्थी परीक्षा देनेवाले है. अमरावती, अकोला, वाशिम, बुलढाणा और यवतमाल जिले के महाविद्यालय के केंद्रो पर यह परीक्षा ली जाएगी.
शितकालीन परीक्षा के नतीजे घोषित होते रहते अब ग्रीष्मकालीन 2024 परीक्षा का नियोजन किया गया है. परीक्षार्थी की तरफ से आवेदन पत्र मंगवाए जा रहे है. अब तक ढाई लाख से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म महाविद्यालय के जरिए भेजे है. कला, वाणिज्य, विज्ञान, अभियांत्रिकी, फार्मसी आदि अभ्यासक्रम की परीक्षा का नियोजन किया गया है. 30 अप्रैल से शुरु होनेवाली परीक्षा मई तक चलनेवाली है. एक तरफ परीक्षा शुरु होनेबाबत नियोजन किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ 45 दिनों के भीतर नतीजे घोषित करने के लिए सुक्ष्म नियोजन किया गया है.

Related Articles

Back to top button