शहर में आज फिर पकडे गये 2.61 करोड रुपए
शहर पुलिस के स्पेशल स्क्वॉड ने पकडी दो कैश वैन
* दोनों वाहन एटीएम में पैसे डालने वाली कंपनी के
* पुलिस ने कंपनी से नगद रकम के मंगाये दस्तावेज
* दो दिन में अपनी तरह से दूसरी बडी कार्रवई
* कल भी पकडी गई थी 2.46 करोड रुपए की नगदी
* दोनों नकदियों को पुलिस ने किया जब्त, जांच जारी
अमरावती/दि.14 – विधानसभा चुनाव को लेकर जारी आचार संहिता के तहत पुलिस द्वारा की जाती निगरानी व चौकसी के दौरान अमरावती शहर में आज एक बार फिर 2 करोड 61 लाख रुपए की नगद रकम की बरामदगी की गई. दो कैश वैन में लदी इस नगद रकम को शहर पुलिस के स्पेशल स्क्वॉड ने श्याम चौक परिसर से जब्त करते हुए अपने कब्जे में लिया. विशेष उल्लेखनीय है कि, विगत 2 दिनों के दौरान यह अपनी तरह की दूसरी बडी कार्रवाई है और कल भी अमरावती शहर के श्याम चौक परिसर से ही 2 करोड 46 लाख रुपए की नगद रकम जब्त कर ली थी.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक शहर में गश्त लगाते घुम रहे पुलिस के स्पेशल स्क्वॉड ने साबनपुरा परिसर से ईएमएस नामक कंपनी की कैश वैन को पकडा. जिसमें करीब 17 लाख रुपए की नगद रकम रखी हुई थी. साथ ही इसी कंपनी की दूसरी कैश वैन को श्याम चौक से पकडा गया. जिसमें लगभग 2 करोड 44 लाख रुपए रखे हुए थे. इन दोनों कैश वाहनों को अपने कब्जे में लेने के बाद स्पेशल स्क्वॉड ने सिटी कोतवाली पुलिस थाने में लाकर खडा किया और दोनों वाहनों से नगद रकम भरे संदुकों को नीचे उतारकर थाने मेें लाकर सुरक्षित रखा गया. जिसके बाद पुलिस ने संबंधित कंपनी से इस नगद रकम को लेकर तमाम जरुरी दस्तावेज लाकर दिखाने कहा है. यदि इस नगद रकम को लेकर सभी दस्तावेज योग्य पाये जाते है, तो इस नगद रकम को वैध मानकर संबंधित कंपनी के हवाले कर दिया जाएगा. अन्यथा इस बारे में आयकर विभाग को सूचित करते हुए यह रकम कोषागार में जमा करा दी जाएगी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक जब्त की गई दोनों कैश वैन ईएमएस नामक कंपनी की है और इस कंपनी द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से नगद रकम लेकर उसे अलग-अलग एटीएम में डालने का काम किया जाता है. ऐसे में कोतवाली पुलिस द्वारा ईएमएस कंपनी के अधिकारियों से इस नगद रकम के बारे में योग्य जानकारी व दस्तावेज देने हेतु कहा गया है. साथ ही शहर पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे के नेतृत्व में अब कोतवाली पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.