शासकीय अभियांत्रिकी के यंत्र व विद्युत विभाग की नई इमारत हेतु 2.65 करोड की निधी मंजुर
डफरीन अस्पताल के शेष कामों हेतु 6.45 करोड की निधी जल्द होगी उपलब्ध
-
मान्सून सत्र के पहले ही दिन विधायक सुलभा खोडके की पूरक मांगे मान्य
अमरावती/प्रतिनिधि दि.६ – कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए राज्य विधानमंडल का पावसकालीन सत्र केवल दो दिनों के लिए आयोजीत किया गया और गत इस अधिवेशन के पहले ही दिन स्थानीय विधायक सुलभा खोडके द्वारा विधानसभा में रखी गई पूरक मांगों को मंजूरी प्रदान की गई है. जिसके तहत स्थानीय सरकारी अभियांत्रिकी महाविद्यालय की जीर्ण-शीर्ण हो चुकी यंत्र व विद्युत अभियांत्रिकी विभाग की इमारत को नये सिरे से बनाने हेतु पहले चरण में 2.65 करोड रूपयों की निधी जारी आर्थिक वर्ष के दौरान खर्च करने को मंजूरी दी गई है. साथ ही जिला स्त्री अस्पताल की निर्माणाधीन इमारत में किये जानेवाले अतिरिक्त कामों के लिए 6.45 करोड रूपयों की पूरक मांग को भी इस अधिवेशन में स्वीकार किया गया है.
बता दें कि, विदर्भ के शैक्षणिक क्षेत्र में अमरावती जिले का काफी नांवालौकिक रहा है. ऐसे में यदि यहां पर शिक्षा से संबंधित सभी सुविधाएं उपलब्ध रहनी चाहिए, इस बात के मद्देनजर बदलते समय और आधुनिक तंत्रज्ञान के युग को ध्यान में रखते हुए अमरावती में आवश्यक व अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने पर विधायक सुलभा खोडके द्वारा पूरी गंभीरता के साथ ध्यान दिया जा रहा है. इसी दौरान सरकारी अभियांत्रिकी महाविद्यालय के यंत्र व विद्युत अभियांत्रिकी विभाग की इमारत जीर्ण-क्षीर्ण हो गई थी. साथ ही नागपुर की वीएनआयटी संस्था द्वारा वर्ष 2016 में किये गये स्ट्रक्चरल ऑडिट में इस इमारत के कभी भी गिरने का खतरा जताया गया था. जिसकी रिपोर्ट सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग के पास पेश की गई थी. तब से इस इमारत में चलनेवाली कक्षाओं को अन्य विभागों में समाविष्ट किया गया था. इसकी जानकारी मिलने के बाद विधायक सुलभा खोडके ने अपनी ओर से पहल करते हुए राज्य के उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री अजीत पवार से कहा गया कि, सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग द्वारा इस इमारत को गिराये जाने के बाद यहां पर नई इमारत के निर्माण हेतु तुरंत ही निधी उपलब्ध करायी जाये. विद्यार्थियों के हितों व सुरक्षा से संबंधित इस विषय को लेकर निधी उपलब्ध कराने की मांग विधायक सुलभा खोडके द्वारा पावस सत्र में उपस्थित की गई और गत रोज इस दो दिवसीय अधिवेशन के पहले ही दिन सरकार द्वारा इस मांग को मान्य किया गया. इसके अलावा जिला स्त्री अस्प्ताल की निर्माणाधीन इमारत में मेडिकल गैस पाईपलाईन, सोलर वॉटर हिटर, रूफ टॉप प्लॉट व सीसीटीवी कैमेरे आदि कामों को पूर्ण करने हेतु विधायक सुलभा खोडके द्वारा 6 करोड 45 लाख 59 हजार रूपये की निधी उपलब्ध कराये जाने की पूरक मांग पेश की गई थी. इस मांग को भी मान्य किये जाने की बात दो दिन पूर्व ही उपमुख्यमंत्री तथा वित्त मंत्री अजीत पवार द्वारा कही गई है. ऐसे में इस कार्य के लिए भी जल्द ही निधी उपलब्ध करा दी जायेगी. इस हेतु विधायक सुलभा खोडके ने उपमुख्यमंत्री व वित्तमंत्री अजीत पवार सहित राज्य सरकार के प्रति आभार ज्ञापित किया है.