अमरावती/प्रतिनिधि दि.२८ – राज्य सहित जिले में कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है. बीते जनवरी माह से कोरोना प्रतिबंधात्मक टीकाकरण की शुरुआत की गई है. बीते तीन महीने के आंकड़ों पर नजर डाले तो 26 अप्रैल तक 2 लाख 70 हजार नागरिकों ने टीका लगवाया है. वहीं केवल एक ही दिन में 7903 नागरिकों ने वैक्सीन लगवाई है.
यहां बता दें कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए गत जनवरी माह से जिले में कोरोना प्रतिबंधात्मक टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है. जिले के ग्रामीण क्षेत्र के 135 व मनपा क्षेत्र के 11 टीकाकरण केंद्र पर मुहिम चलायी जा रही है. इस अभियान को जिले के नागरिकों का बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है. 26 अप्रैल को बड़ी संख्या मेंं टीकाकरण किया गया. स्वास्थ्य विभाग के 38 लोगों ने पहले वैक्सीन का डोज लिया. इसके बाद 92 लोगों ने दूसरा डोज लिया. 194 फ्रंटलाइन वर्करों ने पहला डोज लिया. वहीं 259 लोगों ने दूसरा डोज लिया है. 45 से 59 आयु समूह के 2362 नागरिकों ने पहला तथा 1053 नागरिकों ने दूसरा डोज लिया है. 60 वर्ष से अधिक 1260 नागरिकों ने पहला डोज एवं 2645 नागरिकों ने दूसरा डोज लिया है.यह जानकारी नोडल अधिकारी मनिषकुमार गायकवाड़ ने दी.
जिले के लिये सर्वाधिक कोविशिल्ड का स्टॉक उपलब्ध कराया गया है 2 लाख 20 हजार नागरिकों ने कोविशिल्ड व 50 हजार नागरिकों ने को वैक्सीन का लाभ लिया है. 26 अप्रैल को जिले में 25 हजार कोविशिल्ड तथा 5 हजार को वैक्सीन कुल 30 हजार टीके का स्टॉक उपलब्ध हुआ है, जिसमें से 7 हजार के आसपास टीका उपयोग में लाये जाने से दो दिन का स्टॉक उपलब्ध है.