
अमरावती/दि.28– शहर के मुख्य बाजारपेठ व सर्वाधिक चहल-पहल वाले मार्ग पर स्थित प्रिया टॉकीज के सामने एक युवक के हाथ से 2 लाख 75 हजार रुपए नकद राशि से भरी बैग चार लूटेरों ने झपट ली और पलायन कर गये. यह घटना गुरुवार की शाम 7 बजे घटित हुई.
राजकमल चौक परिसर में आकाश आनंदानी की मोबाइल दुकान है. इसी दुकान में गोपाल नगर निवासी मंगेश वासुदेवराव काले (26) नामक युवक काम करता है. आकाश आनंदानी ने बेचे हुए माल की वसूली करने के लिए गुरुवार 27 मार्च की शाम को मंगेश को मार्केट में भेजा था. कुछ दुकान से उसने वसूली की और पैसे बैग में लेकर वह प्रिया टॉकीज के पास खडा था, तब अचानक 3 से 4 अनजान युवक वहां पहुंचे और उन्होंने मंगश के पास की बैग झपट ली. मंगेश ने प्रतिकार करने का प्रयास किया. लेकिन लूटेरे 3 से 4 रहने के कारण वह बैग लेकर भाग गये. इस बैग में 2 लाख 75 हजार रुपए नकद थे, ऐसा कोतवाली पुलिस ने बताया. बैग की छिनाझपटी शुरु रहते मंगेश द्वारा प्रतिकार किये जाने से एक लूटेरे ने मंगेश के साथ मारपीट भी की. इस मारपीट में बैग का पट्टा टूट गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे और कोतवाली के थानेदार मनोहर कोटनाके तत्काल घटनास्थल आ पहुंचे. इसमें लूटपाट का मामला दर्ज किया गया है.
* दो दिनों में लूटपाट की चौथी घटना
शहर में लूटपाट की घटनाओं में बढोत्तरी हुई है. चोरी, घरफोडी, वाहन चोरी आये दिन की बात हो गई है. ऐसे में पिछले दो दिनों में दिनदहाडे 4 लूटपाट की घटना घटित हुई है. बुधवार को तडके एक ठेकेदार को चाकू मारकर 70 हजार रुपए लूट लिये. पश्चात राजापेठ थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय युवक से मारपीट कर 12 हजार 400 रुपए का माल लूट लिया गया. बडनेरा थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ बेदम मारपीट की गई और चौथी घटना गुरुवार की शाम कोतवाली थाना क्षेत्र के प्रिया टॉकीज के पास घटित हुई.
* फूटेज के आधार पर लूटेरों की तलाश
प्रिया टॉकीज के सामने से युवक के हाथ में से 2 लाख 75 हजार रुपए से भरी बैग लूटेरे झपटकर भाग गये. सीसीटीवी फूटेज की सहायता से लूटेरों की तलाश शुरु की गई है.
– मनोहर कोटनाके,
थानेदार कोतवाली.