चार पुनर्वसित गांवों के लिए 2.80 करोड रूपये की निधी
विधायक यशोमति ठाकुर के प्रयास रहे सफल
अमरावती/दि.24- अमरावती तहसील के देवरी, देवरा, रेवसा व पुसदा इन चार बाढ प्रभावित व पुनर्वसित गांवों में अंतर्गत रास्ते व नाली के निर्माण हेतु राज्य सरकार द्वारा विगत 10 अगस्त को 2 करोड 80 लाख 65 हजार रूपयों की निधी को प्रशासकीय मान्यता प्रदान की गई. इन गांवों मुलभूत सुविधाओं के लिए निधी प्राप्त करने हेतु पूर्व पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर द्वारा सतत प्रयास किये गये थे, जो सफल रहे.
बता दें कि, वर्ष 2007 के दौरान पेढी नदी में आयी बाढ के चलते देवरी, देवरा, रेवसा व पुसदा गांवों के खेत-खलीहानों व रिहायशी इलाकोें में बाढ का पानी घुस गया था और कई घरों का बडे पैमाने पर नुकसान होने के साथ ही अनेकों घर गिर गये थे. जिसके बाद विधायक यशोमति ठाकुर द्वारा किये गये प्रयासों के चलते इन चारों गांवों का अन्यत्र पुनर्वसन किया गया. जहां पर गांववासियों के लिए मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु निधी भी उपलब्ध करायी गई. परंतु गांव के अंतर्गत रास्तों और नालियों का काम शेष बचा हुआ था. जिसके लिए निधी प्राप्त करने हेतु पूर्व पालकमंत्री व विधायक यशोमति ठाकुर द्वारा सरकार के समक्ष प्रयास किये गये, जो बेहद सफल रहे.