अमरावती

सीएसपी सेंटर के नाम पर २.८३ लाख ठगे

मोर्शी के जयगुरुदेव नगर की घटना

मोर्शी प्रतिनिधि/दि.१७ – बैंक का सीएसपी सेंटर दिलाने का प्रलोभन देकर एक अज्ञात आरोपी ने २ लाख ८३ हजार रुपए ठगकर धोखाधडी की. यह घटना मोर्शी पुलिस थाना क्षेत्र के जयगुरुदेव नगर परिसर में घटी. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है. पंकज मधुकर बनाईत (३८, जयगुरुदेव नगर, मोर्शी) यह ठगे गए व्यक्ति का नाम है. पंकज बनाईत ने इंस्टाग्राम पर आये एक विज्ञापन पर उपलब्ध मोबाइल नंबर से संपर्क साधकर सीएसपी सेंटर लेने की इच्छा जताई. उसके बाद ३० अगस्त को एक व्यक्ति ने फोन पर बनाईत से संपर्क साधा. संपर्क साधने वाले ने शुरुआत में अच्छी-अच्छी बाते कर विश्वास जीता. इसके बाद डिलरशीप, डिस्ट्रीब्यूटरशीप, जीएसटी, यातायात, इंस्ट्रूमेंट ऐसे विभिन्न चार्जेंस भरना पडेगा, ऐसी जानकारी दी. यह रकम अज्ञात व्यक्ति ने अलग-अलग चरणों में ली. एसबीआई व महाराष्ट्र बैंक में दो व्यक्ति के नाम रहने वाले बैंक खाते में बनाईत ने रकम भरी. करीब २ लाख ८३ हजार रुपये बनाईत ने ऑनलाइन तरीके से भरे, इसके बाद भी उस व्यक्ति की डिमांड शुरु ही थी. उसके साथ धोखाधडी होने की बात समझ में आते ही पंकज बनाईत ने ग्रामीण सायबर सेल पुलिस में शिकायत दी. पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधडी करने का अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.

दो माह में दूसरी घटना
सीएसपी सेंटर दिलाने का झांसा देने के लिए सोशल मीडिया पर विज्ञापन वायरल कर उसपर अपना मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया है. मोबाइल पर संपर्क साधने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बडे ही चालाकी से ठगा जा रहा है, ऐसी दो माह में दो घटनाएं उजागर हुई है.

Related Articles

Back to top button