अमरावतीमहाराष्ट्र

मणिपुरम लेआऊट में 2.83 लाख रुपए की चोरी

अमरावती /दि. 16– स्थानीय मणिपुरम लेआऊट में रहनेवाले हरिशकुमार गोदवानी (62) के घर का ताला तोडकर शातीर चोर ने घर में से सोने के आभूषण और नकद राशि सहित कुल 2 लाख 83 हजार रुपए का माल चुरा लिया. राजापेठ पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है.
हरिशकुमार गोदवानी 10 जनवरी को रिश्तेदार का निधन होने से मध्यप्रदेश गए थे. 13 जनवरी को सुबह पडोसियों को उनके घर का दरवाजा खुला दिखाई देने से उन्होंने घटना की जानकारी गोदवानी को दी. जानकारी मिलते ही वे अमरावती पहुंचे और घर में जाकर देखा तब अलमारी से नकद 15 हजार रुपए, लॉकर में रखे 1 लाख 20 हजार रुपए, 6 ग्राम की दो अंगूठी, 1 ग्राम का सोने का लॉकेट, 10 ग्राम के झुमके, 2 ग्राम की अंगूठी, चांदी के दो कडे सहित कुल 2 लाख 83 हजार रुपए का माल चोरी हुआ दिखाई देते ही उन्होंने राजापेठ थाने में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button