सीआयएसएफ के नाम पर ढेप ऑर्डर का 2.97 लाख की ठगी
शिरजगांव थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
अमरावती/दि.22– सोनेगांव नागपुर के सीआयएसएफ कैम्प के लिए 5 टन ढेप खरीदने का दिखावा कर एक व्यवसायी के साथ 2 लाख 97 हजार 190 रुपए की जालसाजी की गई. इस प्रकरण में शिरजगांव पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक शिकायकर्ता का नाम शिरजगांव कसबा निवासी सुरेश नारायणराव राजस है. सुरेश राजस को अज्ञात व्यक्ति ने फोन के जरिए 5 टन ढेप की ऑर्डर दी थी. इसके मुताबिक सुरेश राजस सीआयएसएफ कैम्प सोनेगांव नागपुर में ढेप लेकर गया तब उसे गेटपास के लिए खाता नंबर देकर बैंक खाते में पैसे डालने कहा गया. उन्होंने खाते में पैसे भी डाल दिए लेकन पैसे फ्लेट होने की बात कहीं पर उसे वापस अलग-अलग अकाउंट में पैसे डालने कहा गया. राजस ने 2 लाख 97 हजार 190 रुपए गुगल-पे के जरिए जमा किए. पश्चात गेटपास बनाने में तकनीकी दुविधा आने का कारण बताकर राजस को माल वापस लेकर जाने कहा गया. पश्चात एक माह में पैसे वापस मिलेंगे ऐसा कहा गया. एक माह बाद सुरेश राजस ने सीआयएसएफ में फोन कर पूछताछ की तब इस तरह की कोई भी ऑर्डर न देने की बात उसे कही गई. जिस फोन नंबर से राजस को फोन आया था उस नंबर पर संपर्क करने पर प्रतिसाद नहीं मिला. अपने साथ जालसाजी होने का पता चलते ही सुरेश ने शिरजगांव थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.