अमरावतीमहाराष्ट्र

दर्यापुर में 2.99 लाख वोटर्स, 342 बूथ

दिव्यांग और वरिष्ठ कर सकेंगे पोस्टल मतदान

दर्यापुर/दि.6– लोकसभा चुनाव के लिए प्रशासन तैयारी में जुटा है. दर्यापुर-अंजनगांव विधानसभा क्षेत्र में 2.99 लाख वोटर्स है. तहसीलदार डॉ. रविंद्र कानडजे, नायब तहसील शेषराव लंगडे, मनोज सोनारकर, प्रवीण जमदाडे, प्रमोद काले, अनिल नाडेकर आदि सहित राजस्व कर्मचारी कार्यालयीन जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. चुनाव अधिकारी, एसडीओ राजेश्वर हाडे ने बताया कि, लगभग 3 लाख वोटर्स के लिए 342 बूथ बनाए गये हैं.

उन्होंने दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयु के वोटर्स चाहे, तो डाक मतदान का पर्याय चुन सकते हैं. उनके घर पर भी टीम भेजी जाएगी. पहले उन्हें संबंधित फार्म भरना होगा. उन्होंने बताया कि, 1 लाख 55 हजार पुरुष और 1 लाख 44 हजार महिला वोटर्स हैं. 3 किन्नर मतदाता है.

342 मतदान केंद्रों पर दर्यापुर तहसील में 170, अंजनगांव मेें 140 और 32 बूथ अचलपुर क्षेत्र में है. चुनाव अधिकारी, मतदान केंद्र प्रमुख, सहायक अधिकारी सहित 1572 कर्मचारियों की नियुक्ति कर दी गई है. दिव्यांग और दुरधर बीमारी से ग्रस्त वरिष्ठ 12-डी फार्म भरकर पोस्टल मतदान की सुविधा प्राप्त कर सकते है. घर बैठे भी मतदान किया जा सकता है. बता दें कि, फाइनल वोटर लिस्ट शुक्रवार गुरुवार को जारी होगी.

Related Articles

Back to top button