फ्लाय ओवर का निर्माण साहित्य चुराने वाले 2 गिरफ्तार
लूटपाट करने निजी अभियंता से की थी मारपीट
अमरावती/दि.15 – विगत 13 फरवरी को रहाटगांव मार्ग पर होटल गौरी इन के पास चल रहे फ्लाय ओवर का निर्माण साहित्य चुराने के साथ ही ड्यूटी पर तैनात अभियंता से मारपीट करने वाले 2 आरोपियों को शहर पुलिस आयुक्तालय की अपराध शाखा ने गिरफ्तार करने मेें सफलता हासिल की है. इन दोनों आरोपियों के नाम धीरजसिंह जनरलसिंह टाक (24) व सूरजसिंह जनरलसिंह टाक (20, दोनो वडाली निवासी) बताए गए है, जिन्हें परतवाडा से गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्रवाई के लिए गाडगे नगर पुलिस के हवाले किया गया.
बता दें कि, स्थानीय रहाटगांव रोड पर होटल गौरी इन के पास बन रहे उडानपुल के निर्माण स्थल पर बीती रात कुछ अज्ञात नकाबपोशों ने पहुंचकर निर्माण कार्य की देखरेख हेतु तैनात निजी अभियंता शुभम श्यामराव आपटकर (26, रहाटगांव) के साथ जमकर मारपीट की थी. साथ ही निर्माण स्थल पर रखे लोहे व सेंट्रींग साहित्य को लोडिंग ऑटो में भरकर मौके से भाग गए थे. इस हमले में बुरी तरह घायल अभियंता शुभम आपटकर ने तुरंत इसकी शिकायत गाडगे नगर पुलिस को दी थी. जिसके आधार पर पुलिस द्बारा आरोपियों की तलाश की जा रही थी और अपराध शाखा के दल ने दोनो आरोपियों को परतवाडा से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल व सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत राजे के मार्गदर्शन तथा अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक अर्जुन ठोसरे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक नरेशकुमार मुंडे, पोहकां राजुआप्पा बाहेनकर, फिरोज खान, सतीश देशमुख, सूरज चव्हाण व निवृत्ति काकड द्बारा की गई. साथ ही आरोपियों को खोज निकालने में सायबर सेल के अधिकारियों व कर्मचारियों की भी सहायता मिली.
मोबाइल चोरी का संदेहित आरोपी धरा गया
स्थानीय फ्रेजरपुरा पुलिस थानांतर्गत एक व्यक्ति का मोबाइल किसी अज्ञात आरोपी ने चूरा लिया था. जिसे लेकर मिली शिकायत के आधार पर मामले की तकनीकी सहायता से जांच करते हुए स्थानीय अपराध शाखा ने एक संदेहित आरोपी को अपनी हिरासत में लिया. साथ ही उसके पास से चोरी हुआ रियलमी कंपनी का सी-20 मोबाइल बरामद किया गया. जिसके बाद इस मोबाइल सहित आरोपी को अगली कार्रवाई के लिए फे्रजरपुरा पुलिस के हवाले किया गया.