अमरावतीमुख्य समाचार

2 बोगस डॉक्टर गिरफ्तार

शेंदुरजनाघाट में स्वास्थ्य व पुलिस विभाग की कार्रवाई

अमरावती/दि.23– जिले में बोगस डॉक्टरों की भरमार है. जिन पर तत्काल कार्रवाई की मांग जोर पकड रही है. हाल ही में जिले के शेंदुरजनाघाट में स्वास्थ्य विभाग व पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर 2 बोगस डॉक्टरों को गिरफ्तार किया. इन डॉक्टरों के पास किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं रहते हुए भी उनके द्बारा वैद्यकीय सेवा दी जा रही थी. ऐसे ही कई बोगस डॉक्टर मरीजों की जान से खिलवाड कर रहे है. जिसकी कई शिकायतें स्वास्थ्य विभाग को मिली है. इन्हीं शिकायतों पर शुरु कार्रवाई के तहत शेंदुरजनाघाट में 2 बोगस डॉक्टरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली.
स्वास्थ्य विभाग व पुलिस द्बारा गिरफ्तार किये गये दोनों बोगस डॉक्टरों पर महाराष्ट्र वैद्यकीय व्यवसाय अधिनियम 1961 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. लोगों से भी बोगस डॉक्टरों के चंगुल में नहीं फंसने का आवाहन किया जा रहा है. जिले में बोगस डॉक्टरों की दुकानदारी के कारण मरीजों की जान से खिलवाड होकर उनकी जान पर खतरा निर्माण हुआ है. इसलिए स्वास्थ्य विभाग द्बारा सभी बोगस डॉक्टरों पर कडी कार्रवाई की मांग जोर पकड रही है.

Related Articles

Back to top button