पूर्व सैनिकों से 2 करोड 35 लाख का फ्रॉड
सुधीर चक्रे परिवार पर केस और जांच की मांग
* रामटेके, देशमुख पहुंचे सीपी के पास गुहार लगाने
अमरावती/दि.13 – प्रहार जनशक्ति पक्ष के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके औरयुवा जिला अध्यक्ष अभिजीत देशमुख के नेतृत्व में भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिजनों ने आज दोपहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी से भेंट कर सुधीर निरंजन चक्रे व उनके परिवार पर आर्थिक व्यवहार में करोडों का फ्रॉड का आरोप किया. चक्रे परिवार पर धोखाधडी का केस दर्ज कर संपूर्ण प्रकरण की आर्थिक अपराध शाखा से जांच करने की मांग विस्तुत निवेदन देकर सीपी रेड्डी से की गई. निवेदन में दावा किया गया कि, भारतीय सेना में सेवा दे चुके अनेक पूर्व सैनिकों के साथ चक्रे और उसकी पत्नी, पुत्र ने धोखा किया है. किसी से लाख, किसी से डेढ लाख, किसी से 19 लाख, 3 लाख, 7 लाख ऐसे 2 करोड 30 लाख से अधिक रकम लिये जाने और आर्थिक हेरफेर करने की शिकायत की गई है.
* अमरावती और अकोला के पूर्व सैनिक
चक्रे के चंगुल में फंसे लोगों में अमरावती और अकोला के पूर्व सैनिक बडी संख्या में रहने का ब्यौरा सीपी को सौंपे निवेदन में दिया गया है. कुछ लोग मुंबई और अहमदनगर के निवासी होने के साथ महिलाओं के साथ भी चक्रे परिवार द्वारा फ्रॉड किये जाने की शिकायत सीपी को सौंपे निवेदन मेें की गई. सुधीर चक्रे खुद पूर्व सैनिक है. शिकायत में उनकी पत्नी ललीता और पुत्र यश का नाम लेकर कहा गया कि, व्यक्तिगत व्यवसाय के लिए पैसे लेकर 1 लाख रुपए पर मासिक 3 हजार रुपए का लाभ देने का झांसा दिया गया था, ऐसी शिकायत दी गई है. सीपी से मामले की तत्काल आर्थिक अपराध शाखा से जांच करवाने का अनुरोध प्रहार जनशक्ति पक्ष ने किया है.